Facebook पर योगी के खिलाफ किया था आपत्तिजनक पोस्ट, नोएडा पुलिस ने व्यापारी को किया गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  
Uttar Pradesh: ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं को सरल बनाने के लिए नई बीसी सखी का होगा प्रशिक्षण

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की आपत्तिजनक तस्वीर फेसबुक पर शेयर करने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार हो गया है। पुलिस (UP Police) ने ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के जेवर के रहने वाले चांद कुरैशी नामक एक व्यवसाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से वह मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है, जिसके जरिये उसने यह फोटो फेसबुक पर अपलोड की थी।

दरअसल कुरैशी ने एक फेसबुक पोस्ट को अपने वॉल पर शेयर किया था। यह पोस्ट वायरल हुआ तो स्थानीय बीजेपी नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई। बीजेपी नेताओं ने आरोपी चांद कुरैशी के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया और उसे गिरफ्तार करने की मांग की। अपने पोस्ट में कुरैशी ने एक शेर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो शेयर करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। चांद की गिरफ्तारी के बाद भाजपा नेताओं ने पुलिस की कार्रवाई पर संतोष जताया है।


लखनऊ: हिंदू देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने पर मुस्लिम शख्स गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रोहित नामक युवक ने कल जेवर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि चांद कुरैशी नामक एक युवक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए फेसबुक पर अशोभनीय फोटो शेयर किया है। भाजपा नेताओं ने यह भी कहा था कि चांद कुरैशी की इस टिप्पणी से समाज में भेदभाव पैदा हो सकता है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने गुरुवार को कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है।

बता दें कि जून 2019 में भी सीएम सिटी गोरखपुर से पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था। इन दोनों पर कथित रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप था।


तेजप्रताप की नीतीश पर आपत्तिजनक टिप्पणी, भाजपा, जद (यू) भड़कीं, राजद ने दी नसीहत

नेहरू पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर एक्ट्रेस पायल रोहतगी गिरफ्तार, ट्वीट कर लिखा- अभिव्यक्ति की आजादी एक मजाक है


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)