हरी इलायची से बेहतर बनाएं सेक्स लाइफ और किस्मत, जानिए इसके अन्य फायदे

  • Follow Newsd Hindi On  
हरी इलायची से बेहतर बनाए सेक्स लाइफ और किस्मत, जानिए इसके अन्य फायदे

आजकल के व्यस्त रहन- सहन और बढ़ते प्रदुषण से जीवन के स्तर में काफी कमी आई है। लोग कई शारीरिक बिमारियों के साथ- साथ मानसिक तनाव का भी शिकार बन रहे हैं। इन्ही सभी कारणों की वजह से कई लोग अपनी सेहत को लेकर परेशान रहते हैं। साथ ही इन सब से सेक्स लाइफ (Sex Life) पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।

क्या आपको पता है कि इन सब परेशानियों का इलाज आपके किचन में ही छुपा है। आपके किचन में सामान्य तौर पर पाई जाने वाली इलायची (Green Cardamom) आपको इन सब परेशानियों से छुटकारा दिला सकती है। इलायची में ऐसे राज छुपे हैं जो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इसके गुण न केवल सेहत और सेक्स लाइफ को बेहतर बनाते हैं, बल्कि ज्योतिष विद्द्या के अनुसार भी इलायची काफी फायदेमंद होती है।


इलायची के फायदे

बेहतर बनाए सेक्स लाइफ

कई लोग अपनी सेक्स लाइफ को लेकर परेशान और इसे बेहतर बनाने के लिए तरह-तरह के उपाय आज़माते हैं। लेकिन क्या आपको पता है बड़ी सामान्य सी लगने वाली इलायची आपके लिए लाभदायक हो सकती है। इलायची के सेवन से यह टॉनिक में बदल कर सेक्स लाइफ को सुधारती है। इसके सेवन से न सिर्फ शरीर की कमजोरी दूर होती है, बल्कि समय स्खलित होने और नपुंसकता की समस्या से भी निजात मिलता है। इसके लिए जरूरी है कि रोज दो इलायची खाई जाए।

ज्योतिषीय उपाय में लाभदायक है इलायची


कई लोग किस्मत और ज्योतिष में अटूट विश्वास रखते हैं। अपने जीवन में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए ज्योतिषीय उपाय करते हैं। उनके हिसाब से जीवन में आने वाली परेशानियों का कारण कुंडली के दोष होते हैं, जिन्हें दूर करना जरूरी है तो बता दें कि ऐसे लोगों के लिए भी इलायची काफी लाभकारी है।

  • विवाह में रुकावटें आने पर भी इलायची फायदा करती है। अगर किसी लड़की की शादी में रुकावट आ रही हो, तो उस लड़की से शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार के दिन दो इलायची, पांच तरह की मिठाइयां और घी लेकर भगवान विष्णु के मंदिर में अर्पित करवाएं।
  • कुंडली के दोष दूर करने के लिए इलायची का उपयोग करना चाहिए। इसके लिए आपको एक लोटा जल में दो इलायची उबाल लें और उस पानी को नहाने के पानी में डालकर स्नान करें। इसके अलावा कुछ दिनों तक रोज ही ‘ओम जयन्ती मंगला काली दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमस्तुते’ मंत्र का जप करें।
  • धन की समस्या से परेशान लोग भी इलायची का इस्तेमाल कर अपनी परेशानी दूर कर सकते हैं। इसके लिए अपने पर्स में पांच हरी इलायची रखें इससे आर्थिक परेशानी दूर होती है।

इलायची के अन्य फायदे

  • फेफड़ों की समस्या में इलायची काफी लाभदायक होती है। साथ ही इसके सेवन से सांस लेने की समस्या, अस्थमा, तेज जुकाम और खांसी जैसी बीमारियों के लक्षणों को भी दूर किया जा सकता है।
  • इलायची शरीर में खून की कमी कर खून की मात्रा बढ़ाती है। इलायची का यह लाभ उठाने के उठाने के लिए इलायची के पावडर को हल्दी के साथ गर्म दूध में डालकर पीने से फायदा होगा।
  • इलायची से खाने का स्वाद भी बढ़ाया जाता है इसे चाय, गाजर के हलवे आदि में डालकर खाया जाता है।
  • इलायची पेट के लिए काफी फायदेमंद होती है। हरी इलायची खाने से पेट साफ रहता है और कब्ज़ की समस्या नहीं होती। इसमें इसेंशियल ऑयल होते हैं, जो पेट की अंदरूनी लाइनिंग को मजबूत करते हैं। साथ ही यह जलन शांत कर हाजमा दुरुस्त करता है।
  • इलायची में मौजूद एंटीबैक्टेरियल रसायन मुंह की बदबू दूर करते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)