GST Amendment Bill: दिल्ली विधानसभा में पास हुआ जीएसटी संशोधन विधेयक, 10 फीसदी होगा अधिकतम टैक्स

  • Follow Newsd Hindi On  
GST Amendment Bill: दिल्ली विधानसभा में पास हुआ जीएसटी संशोधन विधेयक, 10 फीसद होगा अधिकतम टैक्स

GST Amendment Bill: सोमवार को दिल्ली विधानसभा (Delhi Legislative Assembly) में एक दिवसीय सत्र के दौरान जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) (GST) की दर को अधिकतम दस फीसदी रखने संबंधी जीएसटी संशोधन विधेयक-2020 पास कर दिया गया है।

विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि हम जीएसटी का समर्थन करते हैं। साथ ही यह भी कहा कि जीएसटी के तहत कर दर दस फीसद व पांच फीसद होनी चाहिए। अगर जीएसटी के तहत कर की दर को ज्यादा बढ़ाते हैं तो महंगाई बढ़ेगी और आम जनता पर इसका असर पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी एक बेहतर कर सुधार प्रक्रिया है। हम इसके साथ हैं, लेकिन इसे लागू करने की प्रक्रिया को लेकर हमें ऐतराज है। दर ज्यादा बढ़ाने से लोग कर की अदायगी नहीं करते हैं। दर कम करने से लोग खूब कर देते हैं। हमने दिल्ली में कर की दर घटाई है, जिसका हमें लाभ मिला है।


बता दें कि जीएसटी काउंसिल द्वारा कर की दर 5, 12 18, 28 फीसद तय की गई है लेकिन दर को अधिकतम दस फीसद रखने संबंधी प्रस्ताव को दिल्ली विधान सभा में पास किया गया है।

वस्तु एवं सेवा कर को देश में 1 जुलाई 2017 के दिन लागू किया गया था। देश में इसकी दर 5 से लेकर 28 फीसदी तक है। विश्व के अन्य कई देशों में पहले से लागू है। कनाडा में 1991 से, ऑस्ट्रेलिया में 2000 से, न्यूजीलैंड ने 1986 से और मलेशिया में 2015 से ही यह कर लागू है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)