गुजरात: क्लास के बीच में घुसने से रोका तो उद्दंड छात्र ने प्रिंसिपल की कर दी पिटाई

  • Follow Newsd Hindi On  
गुजरात: क्लास के बीच में घुसने से रोका तो उद्दंड छात्र ने प्रिंसिपल की कर दी पिटाई

गुजरात में जामनगर के एक कॉलेज में छात्र के गुंडागर्दी का एक मामला सामने आया है। जामनगर के पास सिक्का शहर में एक 19 वर्षीय छात्र ने न सिर्फ महिला लेक्चरर पर फब्तियां कसीं बल्कि कॉलेज के प्रिंसिपल की पिटाई भी कर दी। यह घटना बुधवार को जामनगर दिग्विजय ग्राम पंचायत द्वारा संचालित कला और वाणिज्य महाविद्यालय में हुई।

रिपोर्ट के मुताबिक, बीकॉम सेकंड ईयर का छात्र योगेश सिंधव क्लास के बीच में ही बिना अनुमति लिए ही घुस गया। क्लास में लेक्चर दे रही डॉ हेतल भट्ट ने इस उद्दंडता के लिए योगेश को रोक दिया और कक्षा खत्म होने तक बाहर इंतजार करने के लिए कहा। इसके बाद योगेश सिंधव गुस्से में आ गया और सभी छात्रों के सामने ही लेक्चरर को उल्टा-सीधा कहना शुरू कर दिया। फिर वह टीचर को ही धमकाने लगा और कक्षा से बाहर निकलने के लिए कह दिया।


छात्र के अभद्र व्यवहार से परेशान होकर लेक्चरर भट्ट ने तुरंत प्रिंसिपल महावीरसिंह जडेजा के पास जाकर उसकी शिकायत की। प्रिंसिपल फौरन कक्षा में पहुंचे और सिंधव से पूछताछ करने लगे। लेकिन सिंधव ने प्रिंसिपल जडेजा को भी गाली देना शुरू कर दिया और उसे पीटने लगा। उसने प्रिंसिपल को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया, जिससे उन्हें हल्की चोट भी आई।

इसके बाद क्लास में हंगामा सुनकर बाकी छात्र और कर्मचारियों ने मिलकर आरोपी छात्र सिंधव को पकड़ लिया। इतना ही नहीं बाहर जाते समय, सिंधव ने जडेजा को ये धमकी भी दी कि यदि उसके खिलाफ शिकायत दर्ज हुआ तो वह उन्हें जान से मार देगा ।

प्रधानाचार्य जडेजा ने कहा कि सिंधव का कॉलेज के शिक्षकों को धमकाने का पुराना इतिहास रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले सेमेस्टर में भी उसने परीक्षा में नकल करने की कोशिश की थी। लेकिन ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद उसने एक लिखित माफी दी। जांच अधिकारी आरके गढ़वी ने बताया कि सिंधव का पिता लक्ष्मण भी एक घोषित मद्यतस्कर है और एंटी-सोशल एक्टिविटीज (PASA) अधिनियम के तहत जेल में बंद है। सिंधव एक आदतन अपराधी है और अक्सर शिक्षकों के साथ बहस करता है।


सिक्का पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी आरके गढ़वी ने कहा, “पूरे कॉलेज में सीसीटीवी लगे हुए हैं। वीडियो फुटेज में सिंधव को साफ तौर पर कक्षा में जबरन घुसते हुए और फिर लेक्चरर को धमकाते हुए देखा जाता है। उसे प्रिंसिपल की पिटाई करते भी देखा गया, जिसके बाद छात्रों ने उसे कॉलेज परिसर से बाहर निकाल दिया। ” पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद सिंधव फरार बताया जा रहा है।


गुजरात: हॉस्टल में सेनेटरी पैड किसने फेंका? 68 छात्राओं के पीरियड्स चेक करने के लिए प्रिंसिपल ने उतरवाए कपड़े

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)