राजकोट: TikTok वीडियो बनाने के लिए मंदिर में प्रतिमा को लात मारकर तोड़ा, पुलिस ने 2 युवकों को किया गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  
राजकोट: TikTok वीडियो बनाने के लिए मंदिर में प्रतिमा को लात मारकर तोड़ा, पुलिस ने 2 युवकों को किया गिरफ्तार

गुजरात के राजकोट (Rajkot) में दो युवकों ने TikTok वीडियो बनाने के लिए मंदिर में प्रतिमाओं के साथ तोड़-फोड़ की है। हिन्दू आस्थाओं का अपमान करने के आरोप में इन दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, राजकोट के शापर-वेरावल की सर्वोदय हाउसिंग सोसायटी के समीप स्थित शिव मंदिर में नंदी की प्रतिमा को लात मारकर तोड़ दिया। उसके बाद शिव लिंग के गर्भगृह के द्वार को भी क्षति पहुंचाने की कोशिश की।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टोपी पहने हुए और चश्मा लगाए हुए युवक ने चप्पल पहनकर मंदिर में घुसा। उसके बाद सिगरेट पीते-पीते पहले नंदी की प्रतिमा को लात मारकर तोड़ दिया, उसके बाद शिव प्रतिमा के गर्भगृह के द्वारा पर भी लात मारने लगा। TikTok पर कमल का बादशाह के नाम से उसने अपना वीडियो भी पोस्ट किया है। यह वीडियो @jayu_57 नाम की आईडी से अपलोड की गई है। वीडियो को देखकर कई लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और उन्होंने पुलिस में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की।


राजकोट: TikTok वीडियो बनाने के लिए मंदिर में प्रतिमा को लात मारकर तोड़ा, पुलिस ने 2 युवकों को किया गिरफ्तार

कुछ हिंदू संगठनों द्वारा शापर पुलिस थाने में इस युवक के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई। रिपोर्ट के अनुसार इस वीडियो में दिख रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही वीडियो रिकॉर्ड करनेवाले युवक की भी गिरफ्तारी की गई है। आरोपियों की पहचान जयेश चुडासमा (27) और दिनेश महीडा (25) के तौर पर हुई है।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवकों की गिरफ्तारी कर उनकी कड़ी पूछताछ की। उसके बाद मूर्ति को लात मारकर तोड़ने वाले जये से मूर्ति फिर से मरम्मत करवाकर उसका मूल जगह पर स्थापन कराया गया तथा जयेश को भगवान शिव से क्षमा मांगने को भी कहा गया। उसके बाद जयेश का माफी मांगता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।


एसपी ने कहा कि दोनों का फिलहाल कोरोना टेस्ट कराया गया है। उसका रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल ये दोनों युवक कस्टडी में हैं।


गुजरात: आधे घंटे की बारिश में ही डूबा राजकोट का गोंडल शहर, देखें वीडियो

गुजरात: यूपी-बिहार की श्रमिक स्पेशल ट्रेनें रद्द होने से भड़के मजदूर, राजकोट में गाड़ियों में की तोड़फोड़

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)