गुजरात में 4 सहेलियों ने की सामूहिक आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

  • Follow Newsd Hindi On  
गुजरात में 4 सहेलियों ने की सामूहिक आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

उत्तर गुजरात के बनासकांठा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां वाव थाना क्षेत्र के देवपुरा में चार सहेलियों ने नर्मदा नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से लड़कियों के चप्पल और एक सुसाइट नोट मिला है। इसमें उन्होंने आत्महत्या करने की वजह का जिक्र किया हुआ है। पुलिस अभी मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस के मुताबिक इनकी पहचान वावा के देथली गांव के ठाकोर समुदाय की मीनाक्षी, जमना, शिल्पा और हकी के रूप में हुई है। इनमें जमना और शिल्पा सगी बहनें थीं। जबकि मीनाक्षी और हकी सहेलियां थी। बताया जा रहा है कि जमना, शिल्पा और मीनाक्षी शादीशुदा हैं।


क्या है सुसाइड नोट में

घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें मीनाक्षी ने लिखा है कि वह दिल की बीमारी से जूझ रही है। वह इस दिक्कत के साथ और जीना नहीं चाहती है। वहीं, सुसाइड नोट में शिल्पा का भी जिक्र है। उसके बारे में लिखा है कि वह पति को पसंद नहीं करती। उसके ससुराल वाले भी उसकी तरफ ध्यान नहीं देते हैं। इसलिए उसकी जीने की इच्छा नहीं है।

कैसे चारों ने लगाया मौत को गले


बताया जा रहा है कि मीनाक्षी-शिल्पा आत्महत्या करने जा रही थी तभी वहां हकी और जमना भी आ गई। वो दोनों अपनी जिंदगी से खुश नहीं थी। चारों सहेलियों ने सुसाइड नोट लिखा और एक-दूसरे का हाथ पकड़कर नहर में कूद गई। चारों ने सुसाइड नोट में मां-बाप से माफ़ी मांगी और कहा कि जिंदगी से अच्छी हमें मौत लग रही है इसलिए हम मर रहे हैं।

पुलिस का शक

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि मीनाक्षी-शिल्पा आत्महत्या करने के लिए नहर में कूद गई। उन्हें बचाने के लिए हकी और जमना भी कूदी लेकिन वो चारों डूब गईं। पुलिस सामूहिक आत्महत्या के पीछे कोई और वजह तो नहीं है इस बात की छानबीन कर रहा है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)