GSEB SSC 10th Result 2020: 6 साल में सबसे खराब रहा गुजरात बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट, जानें खास बातें

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक-इंटर में दो विषयों तक में फेल होने वाले छात्रों को दी राहत, 2 लाख से ज्यादा बच्चे हुए पास

GSEB 10th SSC Result 2020 : गुजरात सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) की ओर से सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) यानी गुजरात बोर्ड 10वीं के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। रिजल्ट मंगलवार सुबह जारी किए गए। गुजरात सेकेंड्री एण्ड हायर एजुकेशन बोर्ड (जीएसईबी) की ओर से जारी 10वीं के रिजल्ट में करीब 60.64 फीसदी बच्चे ही पास हुए हैं। इसके साथ ही कुछ चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। ऐसे आंकड़े जिनसे गुजरात में शिक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग सकते हैं।

6 साल में सबसे खराब रिजल्ट

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) कक्षा 10 का रिजल्ट पिछले छह साल में सबसे खराब रहा है। इस साल कुल 7,92,942 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिसमें 4,80,845 स्टूडेंट्स ही पास कर पाए। नियमित उम्मीदवारों में, 66.02% लड़कियों ने कक्षा और 56.53% लड़के सफल रहे। पिछले साल, कुल पास प्रतिशत 66.97% था। पिछले साल लड़कों का पास प्रतिशत 62.83 था जबकि लड़कियों का 72.64% था। हाल के वर्षों में सबसे कम परिणाम साल 2015 में आया था जब सिर्फ 61.5% छात्रों ने परीक्षा पास की थी।


3 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी गणित के पेपर में फेल

गुजरात बोर्ड की 10वीं परीक्षा में उपस्थित होने वाले 39% स्टूडेंट्स यानि 3.10 लाख परीक्षार्थी गणित के पेपर में फेल हो गए। जिससे गणित इस साल का सबसे खराब पास प्रतिशत वाला विषय बन गया। वहीं 1,00,348 परीक्षार्थी (14.51%) पहली भाषा के रूप में चुने गए गुजराती विषय में फेल हो गए। इस बार कुचल 7.72 लाख स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इस परीक्षा में पासिंग मार्क्स 33 फीसदी था। परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स लाने थे।

0% परिणाम वाले स्कूलों में लगभग 3 गुना वृद्धि

राज्य भर में 0% परिणाम वाले स्कूलों की संख्या साल 2019 में 63 थी, जो इस वर्ष बढ़कर 174 हो गई। इसके अलावा, 30% या उससे कम परिणाम देने वाले स्कूलों की संख्या पिछले साल के 995 से बढ़कर 1,939 हो गई है। इसके अलावा, साल 2019 में ए ग्रेड (91 से 100 अंक) लाने वाले 4,974 छात्रों के मुकाबले, इस बार केवल 1,671 स्टूडेंट्स को ही ए ग्रेड मिला। वहीं, पिछले साल 100% रिजल्ट देने वाले 366 स्कूलों की तुलना में इस बार सिर्फ 291 स्कूलों ने ही यह उपलब्धि हासिल की।

गुजरात रिजल्ट की 10 खास बातें

– 792942 स्टूडेंट्स में से 480845 स्टूडेंट्स मार्कशीट के योग्य।
– राज्य में 1671 स्टूडेंट्स को ए ग्रेड मिला है।
– 74.66 प्रतिशत रिजल्ट के साथ सूरत जिले ने टॉप किया।
– 66.02 प्रतिशत लड़कियों ने बाजी मारी, जबकि 56.53 फीसदी लड़के उत्तीर्ण हुए।
– दसवीं के नतीजों में कुल 291 स्कूलों का 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा है।
– वहीं 174 स्कूल ऐसे भी रहे, जिनका रिजल्ट 0 प्रतिशत रहा।
– इंग्लिश मीडियम स्कूलों का पास प्रतिशत 86.75 फीसदी रहा।
– हिंदी मीडियम स्कूलों ने 63.94 प्रतिशत रिजल्ट हासिल किया।
– गुजराती मीडियम स्कूलों का प्रतिशत 57.54 फीसदी रहा।


GSHSEB के अध्यक्ष ए जे शाह ने ख़राब रिजल्ट के लिए दो कारकों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, “पिछले साल से, छात्र NCERT पाठ्यपुस्तकों का अध्ययन कर रहे हैं। इसके अलावा, ओएमआर-आधारित प्रणाली से, हम वर्णनात्मक परीक्षा-लेखन विधियों में स्थानांतरित हो गए हैं। साथ ही, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयार करने के इरादे से कठिन प्रश्नपत्र सेट किए गए थे।”

बता दें कि गुजरात बोर्ड ने एसएससी का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.gseb.org/ पर अपलोड किया है। अभ्यर्थी वहां जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।


GSEB 10th Result 2020 (GSEB SSC): गुजरात बोर्ड ने जारी किया 10वीं का परीक्षा परिणाम , डॉयरेक्ट लिंक से करें चेक

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)