गुजरात: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, विधायक जवाहर चावड़ा ने दिया इस्तीफा

  • Follow Newsd Hindi On  
गुजरात: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, विधायक जवाहर चावड़ा ने दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस को गुजरात में बड़ा झटका लगा है। गुजरात में पार्टी के एक और विधायक जवाहर चावड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। शुक्रवार को चावड़ा ने विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। प्राप्त खबरों के मुताबिक जवाहर चावड़ा जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि जवाहर चावड़ा ने 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में माणावदर विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी।

जवाहर चावड़ा चार बार माणावदर विधानसभा सीट से जीत चुके हैं। सूत्रों की मानें तो वह बीजेपी की टिकट पर जूनागढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। विधायक के इस्तीफे के बाद ये साफ हो गया है कि गुजरात में कांग्रेस के भीतर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। युवा विधायक अल्पेश ठाकोर की भी नाराजगी की खबरें आ रही थी।


एक ओर जहां प्रदेश कांग्रेस कमिटी 12 मार्च को होने वाली पार्टी कार्यसमिति की बैठक की तैयारियों में लगी है, वहीं राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा तेज है कि कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर पार्टी के आधा दर्जन विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

हालाँकि, शुक्रवार को अल्पेश ठाकोर से कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने मुलाकात की है। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, ”सबकुछ ठीक है, सलामत है।” खबर यह भी है कि कांग्रेस अल्पेश ठाकोर की पत्नी को कांग्रेस लोकसभा चुनाव में टिकट दे सकती है।

गुजरात के राधनपुर से कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने अपने अगले राजनीतिक कदम पर फैसले के लिए आज‘क्षेत्रीय ठाकोर सेना’की बैठक बुलाई थी, और वह आज इस संबंध में अपने फैसले का ऐलान करेंगे।


बता दें कि गुरुवार शाम को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें यूपी की 11 और गुजरात के 4 सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।


लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, राहुल और सोनिया के नाम शामिल

बिहार: सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी से नाराज केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह!

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)