शादी में गिफ्ट की बजाए वोट मांगने वाला कपल, कार्ड पर छापी राफेल डील की डिटेल

  • Follow Newsd Hindi On  
शादी में गिफ्ट के बदले वोट मांगने वाला कपल, कार्ड पर छापी राफेल डील की जानकारी gujarat couple asks for vote to bjp as gift in wedding card | Newsd - Hindi News

शादियों का मौसम दस्तक दे रहा है। साथ ही देश में चुनावी सरगर्मी भी तेज हो गयी है। ऐसे में शादी और सियासत का मॉकटेल देखने को मिल रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऐसा शादी का कार्ड घूम रहा है जिसमें मेहमानों से गिफ्ट के बदले वोट मांगा जा रहा है। आमतौर और शादी के कार्ड में भगवान गणेश की तस्वीर के साथ दूल्हा-दुल्हन के नाम व शादी के विभिन्न कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी लिखी होती है। मगर गुजरात के एक जोड़े ने अपने कार्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिखा हुआ है।

इस गुजराती जोड़े का नाम युवराज और साक्षी है। दोनों गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं। उन्होंने शादी में शामिल होने वाले मेहमानों से केवल एक गिफ्ट मांगा है। वह है 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के पक्ष में वोट और पार्टी को नमो ऐप के जरिए पैसा दान करना। जैसे ही आप इनकी शादी के कार्ड को पलटेंगे इसमें आपको राफेल डील से जुड़ी जानकारियों का विश्लेषण मिल जाएगा। जिसका शीर्षक है- शांत रहें और मोदी पर भरोसा करें। उन्होंने कार्ड में राफेल विमान की तस्वीर भी लगाई है।


शादी में गिफ्ट के बदले वोट मांगने वाला कपल, कार्ड पर छापी राफेल डील की जानकारी gujarat couple asks for vote to bjp as gift in wedding card | Newsd - Hindi News

राफेल को लेकर कार्ड में पहली लाइन है, ‘यहां तक की एक बेवकूफ भी सामान्य विमान और हथियारों से लैस विमान की कीमतों की तुलना कर सकता है।’ कार्ड में आगे राफेल सौदे को लेकर मोदी सरकार का बचाव किया गया है। इसमें यह भी बताया गया है कि ऑफसेट कांट्रैक्ट के लिए रिलायंस डिफेंस को क्यों चुना गया और आखिर क्यों इस मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से करवाने की मंजूरी नहीं दी जा रही है।

यह पहली बार है जब किसी ने अपनी शादी के कार्ड में पीएम मोदी का नाम लिखा है। इससे पहले साल की शुरुआत में सूरत के ही रहने वाले जोड़े धवल और जया ने अपने मेहमानों से इसी तरह का गिफ्ट मांगा था। विमान की कीमतों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सीधे पीएम मोदी पर हमला करते रहते हैं। उन्होंने इससे जुड़ी हर जानकारी को देने की मांग की है।



PM मोदी को ‘विश्वप्रसिद्द’ अवार्ड मिलने पर राहुल ने कसा तंज, पतंजलि-रिपब्लिक टीवी को भी लपेटा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)