BJP विधायक ने दी धमकी- मोदी ने बूथ पर कैमरे लगा रखे हैं, वोट नहीं दिया तो काम बंद

  • Follow Newsd Hindi On  
BJP विधायक ने दी धमकी- मोदी ने बूथ पर कैमरे लगा रखे हैं, वोट नहीं दिया तो काम बंद

चुनाव आयोग की सख्ती के बाद भी चुनाव प्रचार में जुटे नेताओं के मुंह से विवाद भरे बोल झड़ रहे हैं। ताजा मामला गुजरात के दाहोद से सामने आया है। यहां बीजेपी विधायक रमेश कटारा एक जनसभा में लोगों को धमकाते हुए दिखे हैं। गुजरात की दाहोद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जसवंत भाभोर के लिए चुनाव प्रचार करते हुए कटारा ने लोगों को धमकी दी है।

फ़तेहपुरा सीट से बीजेपी विधायक रमेश कटारा ने लोगों को धमकाते हुए कहा कि ईवीएम मशीन में बीजेपी प्रत्याशी का फोटो लगा होगा। इसके सामने कमल का निशान होगा वो देख के ही बटन दबाना। कहीं चूक की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए क्योंकि इस बार मोदी साहब ने मतदान केंद्रों पर कैमरे लगाए हुए हैं। आप बीजेपी के अलावा किसी कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देते हुए कैमरे में दिखे तो सब सच पता चल जाएगा कि कौन कांग्रेसी है।


‘वोट नहीं दिया तो काम मिलना बंद हो जाएगा’

लोगों को धमकाते हुए विधायक महोदय यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि मोदी साहब ने अब तो आधार कार्ड, राशन कार्ड सबमें फोटो लगवाए हैं। जिससे आपकी पहचान हो जाएगी। आप के बूथ से कम वोट निकले तो उनको पता चल जाएगा कि किस ने वोट नहीं दिया। इसके बाद आपको काम मिलना बंद हो जाएगा।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की लताड़ के बाद चुनाव आयोग एक्शन मोड में है। आयोग ने भड़काऊ भाषण के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, बसपा सुप्रीमो मायवती, सपा नेता आजम खान और केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता मेनका गांधी के चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है। इसके बावजूद नेतागण मतदाताओं को धमकाने और जहर बुझे बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं। आपको बता दें कि गुजरात की सभी सीटों पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)