गुजरात: क्रिकेटर मुनाफ पटेल पर लगा जान मारने की धमकी का आरोप, शिकायत दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  
गुजरात: क्रिकेटर मुनाफ पटेल पर लगा जान मारने की धमकी का आरोप, शिकायत दर्ज

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मुनाफ पटेल पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। वडोदरा क्रिकेटर हित रक्षक समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सुरती ने नवापुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि पूर्व क्रिकेटर मुनाफ पटेल ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।शिकायतकर्ता का आरोप है कि वह वडोदरा क्रिकेट एसोसिएशन में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चला रहा है।

वडोदरा क्रिकेट हित रक्षक समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र सूरती ने टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मुनाफ पटेल के खिलाफ नवापुरा पुलिस थाने में जान से मार डालने की शिकायत का आवेदन पत्र दिया है। देवेन्द्र सूरती का आरोप है कि वे गरीब बालकों को क्रिकेट खिलाने का अभियान चला रहा हैं। वे बडोदरा क्रिकेट एसोसिएशन से गरीब बालकों के हित में न्याय की मांग करते हैं। इससे मुनाफ पटेल खिन्न होकर उन्हें जान से ही खत्म करने की धमकी देते हैं।


शिकायत में देवेंद्र ने कहा कि मुनाफ की धमकी के बाद उनकी जान खतरे में है। अगर उन्हें कुछ हुआ, तो उसके लिए मुनाफ पटेल ही जिम्मेदार होंगे। पूर्व छात्र नेता देवेंद्र सुरती का कहना है कि वह काबिल खिलाड़ियो को सामने लाते हैं और खेल में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाते हैं, इसी कारण उन्हें धमकियां मिलती रहती हैं।

पुलिस ने देवेंद्र की शिकायत ले ली है। अब पुलिस उनके बयान दर्ज करने की तैयारी में है। इसी के बाद एफआईआर दर्ज करने को लेकर पुलिस कोई फैसला लेगी। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मामले पर क्रिकेटर मुनाफ पटेल ने कहा है कि आरोप बेबुनियाद हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)