गुजरात: ट्रेन के नीचे आ गई गाय तो गौरक्षक ने कर दी ड्राइवर की पिटाई

  • Follow Newsd Hindi On  
गुजरात: ट्रेन के नीचे आ गई गाय तो गौरक्षक ने की ड्राइवर की पिटाई

देश भर में गौरक्षकों की गुंडागर्दी की खबरें आये दिन पढ़ने को मिलती हैं। ताजा मामला गुजरात का है। यहाँ गौरक्षकों ने एक ट्रेन ड्राइवर को पीट दिया है। मीडिया खबरों के मुताबिक, ग्वालियर-अहमदाबाद के बीच सुपरफास्ट ट्रेन चलाने वाले एक ड्राइवर को ट्रेन चलाने के दौरान तीन अलग-अलग जगहों पर पीटा गया। कहा जा रहा है कि सिधपुर और मेहसाणा के बीच एक गाय पटरी पर आ गई और ट्रेन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। इसके बाद तथाकथित गौरक्षकों ने ट्रेन ड्राइवर की पिटाई की।

मेहसाणा जीआरपी में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि शनिवार को लगभग 11 बजे ट्रेन पाटन के सिधपुर जंक्शन से गुजर रही थी। लोको पायलट जी ए झाला पर आरोप है कि उसने लाल सिग्नल होने के बाद भी ट्रेन नहीं रोकी और सामने ट्रैक पर आ गई गाय पर ट्रेन चढ़ा दी।


गाय के कटने के बाद झाला ने रेलवे स्टाफ से संपर्क किया और ट्रेन के इंजन में फंसे गाय के शव को हटाने को कहा। उसी समय एक यात्री ट्रेन से उतरा और उसने झाला को गालियां देनी शुरू कर दी। उसने लोको पायलट पर गाय को जानबूझकर मारने का आरोप लगाया। खुद को गौरक्षक बताने वाले उस युवक ने झाला को पीटना शुरू कर दिया। उसी दौरान लगभग 150 अन्य गौरक्षक वहां पर आ गए और उन्होंने भी झाला को प्रताड़ित किया।

गुजरात: ऊंची जाति की लड़की से विवाह करने पर दलित युवक की बेरहमी से हत्या

इसके बाद झाला ने रेलवे पुलिस से संपर्क किया और घटना की जानकारी दी। मामला शांत कराया गया। किसी तरह गाय के शव को हटाया गया। ट्रेन फिर से कमली और ऊंझा जंक्शन में रोकी गई ताकि इंजन में फंसे शव को ठीक से हटाया जा सके। इस दौरान उसी युवक ने फिर से झाला को प्रताड़ित किया। मेहसाणा में जब झाला ने पुलिस से मदद के लिए ट्रेन रोकी थी उन पर तीसरी बार हमला किया गया। इस बार आरोपी को हिरासत में लेकर जीआरपी थाने लाया गया। युवक की पहचान बिपिन सिंह राजपूत के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)