हार्दिक पटेल की गिरफ्तारी पर बोलीं प्रियंका- किसानों और युवाओं के लिए लड़ने वाले को परेशान कर रही BJP

  • Follow Newsd Hindi On  
Priyanka Gandhi's letter to CM Yogi Government's mantra No test no corona

गुजरात कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल की गिरफ्तारी के मामले में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव ने रविवार को कहा कि किसानों के अधिकारों और युवाओं के लिए संघर्ष करने वाले हार्दिक पटेल को भाजपा बार-बार परेशान कर रही है। शनिवार को राजद्रोह के एक कथित मामले में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को गिरफ्तार किया गया है।

प्रियंका गांधी ने रविवार को ट्विटर पर कहा, ‘युवाओं के रोजगार और किसानों के हक की लड़ाई लड़ने वाले युवा हार्दिक पटेल जी को बीजेपी बार-बार परेशान कर रही है। हार्दिक ने अपने समाज के लोगों की आवाज उठाई, उनके लिए नौकरियां मांगी, छात्रवृत्ति मांगी। किसान आंदोलन किया। बीजेपी इसको देशद्रोह बोल रही है।’


बता दें कि कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को शनिवार को विरमगांव के पास हासलपुर से गिरफ्तार कर लिया गया था। अहमदाबाद के एक ट्रायल कोर्ट में राजद्रोह के एक कथित मामले के सिलसिले में पेश नहीं होने के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई। इस मामले में कोर्ट ने हार्दिक पटेल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था और 24 जनवरी को हाजिर होने को कहा था। हालांकि उनको पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। हार्दिक को 24 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

25 अगस्त 2015 को अहमदाबाद में जीएमडीसी मैदान में पाटीदार आरक्षण समर्थक रैली के बाद राज्य भर में तोड़फोड़ और हिंसा हुई थी जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने उसी साल अक्टूबर में एक केस दर्ज किया था। पुलिस ने अपनी चार्जशीट में हार्दिक और उनके कुछ सहयोगियों पर हिंसा फैलाने और चुनी हुई सरकार को गिराने का षडयंत्र करने का आरोप लगाया था।

पटेल का दावा उनके खिलाफ सबूत नहीं

पटेल को 2015 में क्राइम ब्रांच ने उनकी भड़काऊ टिप्पणियों के लिए राजद्रोह के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया था, जहां उन्होंने कथित तौर पर अपने समर्थकों को आरक्षण के लिए आत्महत्या करने की बजाय पुलिसकर्मियों को मारने के लिए कहा था। हालांकि, पटेल ने दावा किया है कि उनके खिलाफ सबूत नहीं है।



अहमदाबाद: JNU मामले पर ABVP-NSUI कार्यकर्ताओं में मारपीट, हार्दिक पटेल का भाजपा पर हमला

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)