गुजरात: हार्दिक पटेल के नाम से गायब हुआ ‘बेरोजगार’, जानें इसकी वजह

  • Follow Newsd Hindi On  
गुजरात: हार्दिक पटेल के नाम से गायब हुआ ‘बेरोजगार’, जानें इसकी वजह

गुजरात में पाटीदार आंदोलन के चर्चित नेता हार्दिक पटेल एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल यह चर्चा हार्दिक पटेल द्वारा ट्विटर पर अपने नाम में बदलाव को लेकर हो रहा है।

कांग्रेस में पिछले महीने शामिल हुए पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के पूर्व नेता हार्दिक पटेल ने हेलीकॉप्टर में उनकी सेल्फी और वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने और इसकी आलोचना के बाद अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने नाम के आगे लगा बेरोजगार शब्द आज हटा लिया है।


भाजपा के ‘मैं भी चौकीदार’ का विरोध था ‘बेरोजगार’

हार्दिक पटेल ने पिछले महीने 12 मार्च को कांग्रेस का दामन थामने के लगभग एक सप्ताह बाद भाजपा के ‘मै भी ‘चौकीदार’ अभियान के विरोध में अपने नाम के आगे बेरोजगार शब्द लगा दिया था जिसकी खासी चर्चा हुई थी। हालांकि आज ट्विटर अकाउंट से यह शब्द हटा लिया गया है।

कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं हार्दिक

दरअसल, कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल हार्दिक अब हेलीकॉप्टर से जाकर चुनावी सभाओं में शिरकत कर रहे हैं। उनकी ऐसी ही एक सेल्फी और वीडियो के कल सोशल मीडिया में वायरल होने पर लोगों ने उनकी कथित बेरोजगारी को लेकर खासा तंज किया था। गुजरात के उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने भी उनकी खासी आलोचना की थी।

उन्होंने कहा कि अपने निजी स्वार्थ और राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए पाटीदार समाज को धोखा देने वाले हार्दिक की कलई खुल गई है। खुद को बेरोजगार कहने वाला यह आदमी अब हेलीकॉप्टर में सेल्फी ले रहा है। इससे पहले हार्दिक ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी थी पर एक आपराधिक मामले में सजायाफ्ता होने के कारण अदालत ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी।



हार्दिक के चुनावी सपने को झटका, सर्वोच्च न्यायालय का जल्द सुनवाई से इनकार

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)