Gujarat: लूडो में हारने से चिढ़े पति ने पत्नी को दिया धक्का, टूटी रीढ़ की हड्डी

  • Follow Newsd Hindi On  
Gujarat: लूडो में हारने से चिढ़े पति ने पत्नी को दिया धक्का, टूटी रीढ़ की हड्डी

कोरोना वायरस लॉकडाउन (Lockdown) के चलते अधिकतर लोग कुकिंग या लूडो जैसे गेम खेलकर घरों में अपना समय बिता रहे हैं। पॉप्युलर गेम पबजी (PUBG) के चक्कर में कई हिंसक घटनाएं हुई हैं। कई बार इस गेम के चक्कर में पति-पत्नी के बीच में झगडे़ और हत्या हुई हैं। इसी बीच अब लूडो गेम (Ludo) को लेकर शख्स ने अपनी पत्नी के रीढ़ की हड्डी तोड़ दी है। यह घटना के गुजरात के वडोदरा की है।

दरअसल, पत्नी चाहती थी कि उसका पति बाहर जाकर दूसरों के साथ समय बिताने के बजाय घर पर ही रहे। इसके लिए उसने मोबाइल पर लूडो (Ludo) खेलने का सुझाव दिया। पत्नी का सुझाव मानते हुए पति ने मोबाइल पर लूडो खेलना शुरू किया। मगर यही खेल उस वक्त खतरनाक साबित हो गया, जब उसे लगातार 3-4 बार हार का सामना करना पड़ा। हार से गुस्साए पति ने पत्नी को बुरी तरह धक्का दे मारा। जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूड गई। फिलहाल घायल महिला को तुरंत सर्जन के यहां इलाज के लिए ले जाया गया है।


खबरों के मुताबिक, पति की इस हरकत का मामला महिला आयोग पहुंच गया। काउंसलिर ने महिला को दो विकल्प दिया। या तो पति के खिलाफ पुलिस (Police) थाने में महिला केस करे या फिर उससे सुलह कर ले। हालांकि महिला ने पति के माफी मांगने के बाद उसके साथ सुलह कर ली। साथ ही कुछ दिन के लिए महिला ने माता-पिता के घर रहने की इच्छा जताई है और पति को चेतावनी (warning) देकर छोड़ दिया गया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)