गुजरात: मुस्लिमों ने पेश की कौमी एकता की मिसाल, जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए दान की ये बेशकीमती चीज

  • Follow Newsd Hindi On  
गुजरात: मुस्लिमों ने पेश की कौमी एकता की मिसाल, जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए दान की ये बेशकीमती चीज

गुजरात के अहमदाबाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कौमी एकता की जबरदस्त मिसाल पेश की है। जमालपुर शहर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा से पहले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंदिर में चांदी का रथ भेंट किया है। इतना ही नहीं मुस्लिम समुदाय के लोग पिछले 20 वर्षों से अहमदाबाद के भगवान जगन्नाथ मंदिर को चांदी का रथ दान करते आ रहे हैं। इस साल भी 142वीं जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए मंदिर के महंथ को चांदी का रथ भेट किया गया है। इस बार रथ यात्रा चार जुलाई से शुरू होने वाली है।

चांदी का रथ भेट करने वाले रउफ बंगाली ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘कौमी एकता के लिहाज से हम लोग गोधरा कांड के बाद से चांदी का रथ दान करते आ रहे हैं। हम लोग पिछले 20 सालों से यह कर रहे हैं। हम लोगों ने दिलीपदासजी महाराज को रथ भेंट किया है।’


उन्होंने कहा कि रथ यात्रा के दौरान रास्ते में आने वाले सभी मुस्लिम इलाकों में यात्रा में हिस्सा लेने वाले लोगो के लिए खान-पान की भी व्यवस्था की जाती है| उन्होंने इस साल भी रथ यात्रा में मुस्लिम समुदाय के लोगों के लोगों की तरफ से पूरा सहयोग करने की बात कही।

मुस्लिम समुदाय से रथ दान में मिलने के बाद अहमदाबाद जगन्नाथ मंदिर के महंत दिलीपदासजी महाराज ने मीडिया से कहा, ‘कई वर्षों से रउफ बंगाली मंदिर को रथ चढ़ा रहे हैं। सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाने के प्रयास के लिए मैं मुस्लिम समुदाय का शुक्रिया अदा करता हूं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि इसी तरह सांप्रदायिक सौहार्द कायम रहे।’

बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में 142वीं भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। चार जुलाई को आयोजित होने वाली रथयात्रा की बहुस्तरीय सुरक्षा के तहत करीब 25 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी। यह यात्रा 14 किलोमीटर का सफर तय करती है और इसमें तीन रथ, 19 गजराज, 100 ट्रक, 30 मंडलियां और सात कारें शामिल होती हैं।



Jagannath Rath Yatra 2019: क्यों रथ यात्रा से पहले 15 दिन तक दर्शन नहीं देते भगवान जगन्नाथ?

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)