वैलेंटाइन डे: सूरत के 10,000 लड़के लेंगे शपथ, मां-बाप की मर्जी के खिलाफ नहीं करेंगे लव मैरेज

  • Follow Newsd Hindi On  
Valentine's day: Thousands of school children to take pledge to not marry without parents' consent in Gujarat

14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है। लोग इस दिन अपने प्यार का इजहार करते हैं। लेकिन गुजरात के सूरत में इसका ठीक उल्टा होने जा रहा है। दरअसल, सूरत के करीब दस हजार युवक वैलंटाइंस डे पर आयोजित एक कार्यक्रम में शपथ लेने जा रहे हैं। उन्हें शपथ दिलाई जाएगी कि अगर उनकी लव मैरेज को लेकर माता-पिता को आपत्ति है तो वे उनकी मर्जी के खिलाफ जाकर कतई शादी नहीं करेंगे। सूरत के 12 स्कूलों में जहां लड़के-लड़कियां साथ पढ़ते हैं, वहां पर यह शपथग्रहण समारोह आयोजित होगा।

कार्यक्रम को कई स्कूलों की हां

‘हास्यमेव जयते’ के लाफ्टर थरेपिस्ट कमल मसालावाला ने कहा कि वह इस अनोखे कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। कमल के शहर में कई लाफ्टर एंड क्राइंग क्लब हैं। उन्होंने कहा, ‘कई युवक प्यार में पड़ जाते हैं और आवेग में आकर लव मैरेज करने का फैसला ले लेते हैं। यहां तक कि कई घर से भागकर शादी करते हैं, लेकिन इस तरह के रिश्ते बहुत कम समय के लिए होते हैं। हम चाहते हैं कि जब अपने जीवन का इतना बड़ा फैसला लिया जाए तो उसमें माता-पिता और अभिभावकों को महत्व दिया जाए।’


उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, वहां के छात्र और छात्राएं शपथ लेने को तैयार हैं। पालनपुर पटिया के संस्कार भारती, प्रेसिडेंसी हाई स्कूल, संस्कार कुंज ज्ञानपीठ, स्वामी नारायण एमवी विद्यालय, सन ग्रेस विद्यालय, नवचेतना विद्यालय और ज्ञान गंगा विद्यालय सहित 15 स्कूलों को इस मुहिम में शामिल किया गया है।

‘शपथ के बाद जरूर करेंगे मां-बाप का सम्मान’

कार्यक्रम के आयोजकों में से एक कवि मुकुल चौकसी ने कहा, ‘जब माता-पिता प्रेम विवाह के खिलाफ होते हैं तो कई युवक उनसे झगड़ा करते हैं। वे माता-पिता की भावनाएं नहीं समझते। शपथ लेने के बाद ये छात्र भविष्य में अपने माता-पिता की फीलिंग्स का सम्मान करेंगे।’


Kiss Day 2019: किस डे को बनाएं बेहद खास, शानदार रोमांटिक शायरी से फैलाएं मिठास


‘जीजाजी छत पर हैं’ में पंचम और इलायची ने कुछ यूँ मनाया वैलेंटाइन्‍स डे का जश्‍न

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)