Gujarat University Senate Election 2020: गुजरात यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव में NSUI के हाथों ABVP को मिली करारी शिकस्त

  • Follow Newsd Hindi On  
Gujarat University Senate Election 2020: गुजरात यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव में NSUI के हाथों ABVP को मिली करारी शिकस्त

Gujarat University Senate Election 2020: गुजरात विश्‍वविद्यालय के सीनेट चुनाव में आठ में से छह सीटों पर जीत दर्ज कर एनएसयूआई ने एबीवीपी को बुरी तरह मात दी है। कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) ने यूनिवसिर्टी के लॉ, यूजी साइंस, पीजी आर्ट्स, बीएड एजुकेशन, पीजी कॉमर्स व एजुकेशन विभाग की सीटों पर जीत का परचम लहराया है। सीनेट के बाद अब यूनिवर्सिटी वेलफेयर की सीटों की मतगणना चल रही है। वहीं, एनएसयूआई और एबीवीपी (ABVP) दोनों ही वेलफेयर सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं।

गुजरात विश्‍वविद्यालय सीनेट का चुनाव सोमवार को हुआ था, जिसमें एनएसयूआई ने आठ में से छह सीटों पर कब्‍जा जमा लिया, जबकि एबीवीपी को दो सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। बता दें कि राज्‍य के सबसे बड़े गुजरात विश्‍वविद्यालय में छात्र संघ चुनावों को लेकर विवादों के चलते चार साल से चुनाव नहीं हो पा रहे थे। चुनावों को लेकर नेशनल स्‍टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ) व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रत्‍याशियों के बीच सीधी भिड़ंत थी।


एनएसयूआई के पूर्व अध्‍यक्ष व कांग्रेस के युवा नेता इंद्र विजय सिंह गोहिल ने चुनाव परिणाम के बाद कहा कि दांडी मार्च पर 12 मार्च को कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुजरात आ रहे हैं, यह चुनाव परिणाम उनको एक तोहफा है। गोहिल ने सरकार पर गुजरात विश्‍वविद्यालय के चुनाव चार साल तक टालने का भी आरोप लगाया। गोहिल ने कहा कि गुजरात का युवा भाजपा सरकारकी नीतियों से नाराज है। सरकार की युवा विरोधी नीतियों के चलते युवाओं को सरकारी नौकरी व स्‍वरोजगार में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सीनेट का चुनाव परिणाम गुजरात के भावी चुनावों की एक झलक है।

उनका कहना है कि इन चुनावों से राज्‍य के कांग्रेस संगठन को नई मजबूती मिलेगी तथा कांग्रेस नई ऊर्जा के साथ प्रदेश के आगामी पंचायत चुनाव में भाग लेगी। उधर, एबीवीपी का दावा है कि भाजपा के छात्र संगठन एबीवीपी ने पीजी साइंस व एक अन्‍य पर जीत दर्ज की। इसके अलावा मेडिकल की दो सीटों पर एबीवीपी प्रत्‍याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।


गुजरात: क्लास के बीच में घुसने से रोका तो उद्दंड छात्र ने प्रिंसिपल की कर दी पिटाई


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)