Gujarat Board (GSEB) Class 12 Arts, Commerce Result: गुजरात बोर्ड ने घोषित किया 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट,इस तरह चेक करें अपना परीक्षा परिणाम

  • Follow Newsd Hindi On  
Rajasthan Board 10th Result 2020 to be declared today Check time and other details

गुजरात बोर्ड ने कक्षा 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स विभाग का परीक्षा परिणाम (Exam Result) जारी कर दिया है। छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए गुजरात बोर्ड की gseb.org वेबसाइट पर विजिट करना होगा। वेबसाइट पर अपने रोल नंबर को सबमिट कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

गुजरात बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 16 मार्च के बीच आयोजित कराई गई थीं। इसलिए काफी लंबे वक्त से छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। इसी कड़ी में बोर्ड द्वारा आज कॉमर्स और आर्टस परीक्षाओं के रिजल्ट को जारी कर दिया गया है।


गुजरात बोर्ड द्वारा जारी किए गए कक्षा 12वीं के कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट को देखने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर विजिट करें। इसके बाद नोटिफिकेशन दिखाई देगा, यहां दिखने वाले रिजल्ट टैब पर क्लिक कर अगली प्रक्रिया में चले जाएं।

इसके बाद स्क्रीन पर दो विकल्प दिखेंगे। आर्ट्स या कॉमर्स (Arts And Commerce) के विकल्प में से किसी एक का चयन करें। जिस भी विषय़ का रिजल्ट आप देखना चाहते हैं तो उसे क्लिक करें। अब लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक बॉक्स आ जाएगा।

फिर अपनी सीट संख्या दर्ज करें। अब आपको रिजल्ट दिख जाएगा। इसे आप प्रिंट करा सकते है। आपको बता दें कि पिछले साल गुजरात बोर्ड की कक्षा 12वीं की आर्ट्स और कॉमर्स की रिजल्ट को 25 मई को जारी किया गया था। लेकिन इस बार कोरोना महामारी की वजह से रिजल्ट देरी से घोषित किया गया।


रिजल्ट 2020 जानिए चेक करने का तरीका

बोर्ड की वेबसाइट gseb.org पर जाएं।

रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।

एचएससी आर्ट्स, कॉमर्स रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

यहां अपना रोल नंबर और कैप्चा दर्ज करना होगा।

अब परिणाम आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)