Gul Panag Birthday: असल जिंदगी में बेहद बिंदास हैं गुल पनाग, बाइक से है खास लगाव

  • Follow Newsd Hindi On  
Gul Panag Birthday: असल जिंदगी में बेहद बिंदास हैं गुल पनाग, बाइक से है खास लगाव

कई सारे फिल्मी कलाकार ऐसे भी होते हैं जो अपनी फिल्मी करियर और अभिनय की वजह से नहीं बल्कि अपने अंदाज के वजह से जाने जाते हैं। कुछ ऐसे ही कलाकारों में नाम आता है एक्ट्रेस गुल पनाग का। गुल पनाग भले ही अपने अभिनय और फिल्मों के दम पर खास जगह न बना पाई हों। लेकिन वो अपने बिंदास अंदाज और क्यूट डिंपल से एक खास प्रभाव छोड़ा है।

गुल पनाग को बाइक का काफी शौक है यही वजह है कि वो अपने शादी में कार या हेलीकॉप्टर से नहीं बल्कि बुलेट पहुंची थीं। उन्होंने 13 मार्च 2011 को ब्वॉयफ्रेंड ऋषि अत्री से शादी की थी। ये बुलेट ‘शोले’ के जय वीरू वाले बुलेट की तरह थी। उनके इस अंदाज को देखकर सभी उन पर फिदा हो गए थे।


गुल पनाग का जन्म 3 जनवरी 1979 को चंडीगढ़ में हुआ था। गुल पनाग का असली नाम गुलकीरत कौर पनाग है। उनके पिता भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल रहे चुके हैं। पिता की पोस्टिंग की वजह से उनका बचपन कई अलग अलग शहरों में बीता। गुल ने पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स किया है।

गुल पनाग ने साल 1999 में मिस इंडिया टाइटल जीत लिया था और मिस ब्यूटिफुल स्माइल का ताज भी उन्हीं के हिस्से आया था। उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म ‘धूप’ से की थी। उन्होंने ‘डोर’, ‘मनोरमा सिक्स फीट अंडर’, ‘हेलो’, ‘स्ट्रेट’ और ‘अब तक छप्पन 2’ जैसी फिल्मों में काम किया है। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने ‘सरसा’ से डेब्यू किया था।

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने चंडीगढ़ लोकसभा से गुल पनाग को उम्मीदवार बनाया था। गुल पनाग ने बुलेट पर पूरे चंडीगढ़ में खूब प्रचार किया और नौजवान वोटरों को लुभाने की कोशिश की। लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद गुल पनाग लोकसभा चुनाव लड़ने वाली पहली मिस इंडिया बनीं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)