अमिताभ और आयुष्मान की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ की रिलीज को लेकर आई बड़ी खबर, ये है पूरी डिटेल

  • Follow Newsd Hindi On  
अमिताभ और आयुष्मान की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' की रिलीज को लेकर आई बड़ी खबर, ये है पूरी डिटेल

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की आगामी फिल्म ‘गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo)’ की रिलीज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा। ‘गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo)’ को अमेजन प्राइम वीडियो पर दिखाया जाएगा। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का प्रीमियर 12 जून को होगा। इस तरह बॉलीवुड की एक बड़ी फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज होने जा रही है।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्विटर पर यह जानकारी देते हुए लिखा, ‘एक इज्जतदार जनाब और उसके अनोखे किरायेदार की कहानी। 12 जून को प्राइम वीडियो पर गुलाबो सिताबो का प्रीमियर।’


आयुष्मान खुराना ने भी यह खबर साझा करते हुए लिखा, ‘एडवांस में आपको बुक कर रहे हैं! प्राइम वीडियो पर गुलाबो सिताबो का प्रीमियर 12 जुलाई को। आ जाना फिर, फर्स्ट डे, फर्स्ट स्ट्रीम करने।’

बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनज़र सिनेमाघरों और मॉल इत्यादि बंद हैं। ऐसे में कई बड़ी बजट फिल्मों की रिलीज अधर में लटकी हुई है। ऐसे में गुलाबो सिताबो के मेकर्स ने इसको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाने का निर्णय लिया।

डायरेक्टर शूजित सरकार का इसे लेकर कहना है, ‘भारतीय मनोरंजन की दुनिया में यह एक नई सुबह का आगाज है /मुझे खुशी है कि सारी दुनिया हमारी ड्रामेडी को देख सकेगी। गुलाबो सिताबो एक हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म है, जिसका लुत्फ पूरे परिवार के साथ उठाया जा सकता है। अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा है।’

फिल्म में लखनऊ शहर के एक नवाबी मकान मालिक का किरदार अदा कर रहे मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म के सीधे ओटीटी पर रिलीज होने को लेकर खासे उत्साहित हैं। वह कहते हैं, “ये एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है और हम सब खुश हैं कि इसे पूरी दुनिया के सामने हम इस तरह लेकर आ रहे हैं। ‘गुलाबो सिताबो’ में जीवन का आनंद है। ये एक ऐसी ड्रामा वाली कॉमेडी है जिसे घर के सारे लोग एक साथ बैठकर देख सकते हैं।”

फिल्म में अपने रोल के बारे में पूछे जाने पर अमिताभ बच्चन बताते हैं, “शूजीत जब मेरे पास पहली बार ये किरदार लेकर आए और उन्होंने मुझे इस किरदार का चेहरा दिखाया तो मैं बहुत उत्साहित था। हर दिन मुझे शूटिंग शुरू करने से पहले तीन घंटे तो इसी काम में लगते थे, तब जाकर मैं फिल्म की शूटिंग के लिए जरूरी ये अलग सा लुक हासिल कर पाता था। फिल्म में मेरा आयुष्मान के किरदार के साथ लगातार झगड़ा चलता रहता है, लेकिन ऐसे प्रतिभाशाली अभिनेता के साथ काम करना काफी अच्छा रहा।”

गौरतलब है कि आयुष्मान खुराना पहली बार फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहे हैं। अपनी पहली फिल्म विकी डोनर के निर्देशक शूजीत सरकार के साथ फिर से काम करने को लेकर भी आय़ुष्मान काफी उत्साहित हैं। अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को वह अपना पुराना सपना सच होने जैसा भी मानते हैं। इससे पहले फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ के वर्ल्ड प्रीमियर का एलान करते हुए प्राइम वीडियो के स्थानीय निदेशक विजय सुब्रहमण्यम ने कहा कि अमेजन में हम अपने ग्राहकों के मन की बात सुनते हैं और उसके हिसाब से अपनी योजनाएं पीछे की तरफ बनाना शुरू करते हैं।


डॉन के 42 साल पर अमिताभ बोले : डिस्ट्रीब्यूटर शीर्षक से सहमत नहीं थे

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)