Gully Boy: गली बॉय का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

  • Follow Newsd Hindi On  

गली बॉय से रणवीर सिंह ने फिर साबित कर दिया कि आने वाले दिनों में बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में उनका भी नाम गिना जाएगा। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म पर्दे पर न सिर्फ धांसू एक्टिंग से बल्कि दमदार कहानी के लिए भी पहचान बना ली है। ज्यादातर क्रिटिक्स ने भी रणवीर सिंह की ‘गली बॉय’ को रेटिंग 3 से 4 स्टार दिए हैं।

रणवीर सिंह की यह दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म है। पहले नंबर पर ‘सिंबा’ थी, जिसने 19.40 करोड़ रुपए कमाए। बॉक्स ऑफिस इंडिया की माने तो फिल्म दूसरे दिन करीब 13 से 14 करोड़ रुपए कमाई है। पहले दिन बंपर ओपनिंग होने की वजह वैलेंटाइन्स डे था। हालांकि देखना होगा कि वीकेंड के बचे हुए बाकी दो दिन में फिल्म किस ऊंचाईयों को छू पाएगी।



रणवीर सिंह की फिल्म को देश में करीब 3350 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। हालांकि इस फिल्म ने रणवीर सिंह अपनी फिल्म ‘पद्मावत’, ‘गुंडे’ और ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ को पीछे छोड़ा है। हालांकि रणवीर सिंह पिछले साल आई ‘पद्मावत’ और ‘सिंबा’ ने न सिर्फ शानदार कलेक्शन किया था, बल्कि फिल्म सुपर-डुपर हिट भी हुई थी। ‘गली बॉय’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दमदार रहा। बॉलीवुड में इस तरह की कहानियां कम ही कही जाती हैं, लेकिन जोया अख्तर ने अपने डायरेक्शन, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने अपनी एक्टिंग और फिल्म में दिखने वाले जुनून ने दिल जीता है। वैलेंटाइन्स डे पर अपने लव को देने के लिए परफेक्ट गिफ्ट है ‘गली बॉय।’


बता दें, ‘गली बॉय’ में यूथ को कनेक्ट करने वाला हर मसाला है। इसका झूमने को मजबूर कर देने वाला म्यूजिक, क्लासिक एक्टिंग है, सधा हुआ डायरेक्शन है और सबसे बड़ी बात जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा है। ‘गली बॉय’ जैसी फिल्में बॉलीवुड में कम ही बनती हैं, जिनमें एंटरटेनमेंट के साथ इस तरह का इंस्पिरेशनल मैसेज रचा-बसा हो। इस तरह आज के दौर की बेहतरीन फिल्म है ‘गली बॉय’, जिसे एक बार देखना तो बनता ही है।

गली बॉय मूवी रिव्यू: प्रेरक कहानी, रणवीर और आलिया की दमदार एक्टिंग


 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)