Gurua Vidhan Sabha Seat, Bihar Election 2020: गुरूआ में खलेगा कमल या फिर लालटेन बिखेरेगी अपनी चमक, जानें यहां

  • Follow Newsd Hindi On  
Gurua Vidhan Sabha Seat Bihar Election result and history

Gurua Vidhan Sabha Seat, Bihar Election 2020: बिहार के गया जिले की गुरुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी के राजीव नंदन का कब्जा है। साल 2015 के चुनाव जेडीयू के रामचंद्र प्रसाद को हराकर राजीव नंदन को मात देकर इस सीट अपना कब्जा जमाया था। लेकिन इस बार का समीकरण बिलकुल अलग है। जेडीयू ने महागठबंधन का साथ छोड़ दिया है।

गुरुआ का राजनीतिक समीकरण

इस सीट से पहले चुनाव में जनता पार्टी के उपेंद्र नाथ वर्मा ने जीत हासिल की थी। इसके बाद 1980 और 1985 के चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली। वहीं साल 1990 और 1995 के चुनाव में रामाधर सिंह ने बतौर निर्दलीय जीत दर्ज की। साल 2000, 2005 (फरवरी) और 2005 (अक्टूबर) में आरजेडी के शकील अहमद खान ने जीत दर्ज की। 2010 में इस सीट पर पहली बार बीजेपी के प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने जीत दर्ज की।


गुरूआ सीट की कुल जनसंख्या 426171 है जिसमें से 98.78 प्रतिशत ग्रामीण आबादी है। वहीं 1.22 प्रतिशत जनसंख्या शहरी आबादी है।ॉयहां अनुसूचित जाति कुल जनसंख्या में 32.4 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती है। जबकिअनुसूचित जनजाति 0.03 प्रतिशत की. 277148 मतदाता है।

2015 में कितने अंतर से जीती थी बीजेपी

साल 2015 के चुनाव में बीजेपी के राजीव नंदन को 56 हजार 480 वोट मिले थे,वहीं महागठबंधन की ओर से जेडीयू के रामचंद्र प्रसाद सिंह को 49 हजार 965 वोट पड़े थे। राजीव नंदन ने 6515 वोटों से रामचंद्र प्रसाद सिंह को धूल चटाई थी। इस सीट से तीसरे नंबर पर शिवसेना के उदय कुमार वर्मा (8007 वोट) मिले थे।

Gurua Vidhan Sabha winner: गुरूआ सीट अब तक के विजेता और उपविजेताओं की सूची इस प्रकार है-

Year Winner Party Votes Runner Up Party Votes
2015 Rajiv Nandan BJP 56480 Ramchandra Prasad Singh JD(U) 49965
2010 Surendra Prasad Sinha BJP 46767 Bindeshwari Prasad Yadav RJD 35331
2005-10-01 Shakeel Ahmad Khan RJD 27777 Birbhadra Yashraj BJP 26197
2005-02-01 Shakeel Ahmad Khan RJD 48966 Veer Bhadra Yashraj LJP 33973
2000 Shakeel Ahmad Khan RJD 44294 Amrendra Kumar Singh BPSP 22711
1995 Ramchandra Singh IND 31904 Masroor Alam JD 18344
1990 Ramadhar Singh IND 36137 Kaushlendra Kumar Singh BJP 30115
1985 Md. Khan Ali INC 36439 Ramchandra Singh LKD 27668
1980 Md. Shahjan INC(I) 22758 Shankar Dayal Singh JNP(JP) 19655
1977 Upendra Nath Verma JNP 17548 Shahjehan INC 14233

 


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)