हाइटेक पाइप्स का मुनाफा चौथी तिमाही में 64 फीसदी बढ़ा

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)| पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में हाइटेक पाइप्स लिमिटेड का निवल मुनाफा 8.3 करोड़ रुपये रहा जोकि पिछले साल के मुकाबले 64 फीसदी अधिक है।

  वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में कंपनी का निवल मुनाफा 5.1 करोड़ रुपये था। यह जानकारी कंपनी की ओर से सोमवार को दी गई।


कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2019 में कर घटाने के बाद उसका निवल मुनाफा 27.5 करोड़ रुपये रहा जोकि पिछले साल के मुकाबले 31 अधिक है।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में कंपनी की ईबीआईटीडी (अर्निग बिफोर डेप्रिसिएशन इंटरेस्टे एंड टैक्स) 20.6 करोड़ रुपये रही और इस मामले में कंपनी ने 37 फीसदी की संवृद्धि दर्ज की। वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में शुद्ध राजस्व 380.4 करोड़, इस श्रेणी में सालाना विकास दर 35 प्रतिशत हुई।

कंपनी ने कहा कि उसने पश्चिमी भारत (साणंद, गुजरात) और दक्षिणी भारत (हिंदूपुर, आंध्रप्रदेश) में अपना विस्तार किया। इसके साथ ही मूल्य वर्धित उत्पादों की बिक्री में बढ़ोतरी के कारण भी कंपनी ने मजबूत संवृद्धि हासिल की है।


वित्त वर्ष 2019 में कंपनी ने संचालन से 1360.4 करोड़ का शुद्ध राजस्व कमाया, जबकि वित्त वर्ष 2018 में कंपनी का शुद्ध राजस्व 1015.7 करोड़ रहा। वित्त वर्ष 2019 में कंपनी की सालाना विकास दर 34 फीसदी दर्ज की गई।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)