हाले बेरी होमस्कूलिंग को बुरा सपना मानती हैं

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 1 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री हाले बेरी ने होमस्कूलिंग को एक कठिन प्रक्रिया बताया है।

बेरी दो बच्चों नहला (12) और मेसो (6) की मां हैं। ईटीऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, बेरी को लगता है कि जब से कोविड-19 महामारी के कारण स्कूल बंद हुए हैं, उनके बच्चों ने घर पर ठीक से पढ़ाई नहीं की है।


बेरी ने कहा, “यह मेरे लिए एक बुरे सपने की तरह है। यह एक पूरे सेमेस्टर का साफ होना है। ये वास्तव में कुछ भी नहीं सीख रहे हैं और यह कठिन है।”

उन्होंने कहा, “मेरा एक छह साल का बेटा है और मैंने जो सीखा है वह यह है कि जब छह साल के बच्चे अन्य छह साल के बच्चों को देखते हैं, तो वे उसी तरह की चीजें करते हैं। जैसे वे बैठते हैं, वे खाते हैं क्योंकि बाकी 25 लोग ऐसा कर रहे हैं। वे अपनी डेस्क पर बैठते हैं और कलर करते हैं, क्योंकि बाकी 25 बच्चे भी ऐसा कर रहे होते हैं।”

बेरी ने कहा, “जाहिर है अब घर पर उनकी उम्र के 25 लोग नहीं हैं। ऐसे में उनका ध्यान केंद्रित रखना और यह महसूस कराना कि वे स्कूल में हैं, वास्तव में एक बहुत बड़ी चुनौती है।”


हालांकि वह अपने बच्चों के साथ मिल रहे इस अतिरिक्त समय का आनंद ले रही हैं।

उन्होंने कहा, “जब बच्चे स्कूल में नहीं होते, तब हम उस समय का अच्छा उपयोग कर रहे हैं। हमारे पास बहुत परिवारिक समय है, कहानी सुनाने के लिए और रिश्ते मजबूत करने के लिए समय है, जो हमें अक्सर नहीं मिलता है।”

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)