हांगकांग : अमेरिकी विदेश मंत्री की रिपोर्ट का सख्त विरोध

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार ने 15 अक्तूबर को अमेरिकी विदेश मंत्री द्वारा तथाकथित हांगकांग स्वायत्तता अधिनियम के अनुसार जारी रिपोर्ट का सख्त विरोध प्रकट किया। हांगकांग सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि इस रिपोर्ट ने हांगकांग के खिलाफ जो आरोप लगाये गये हैं वे आधारहीन और गैर-जिम्मेदाराना हैं।

हांगकांग सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि इधर कई महीनों में अमेरिका ने स्पष्ट रूप से हांगकांग के अन्दरूनी मामलों में हस्तक्षेप किया है और मानवाधिकार, लोकतंत्र और स्वशासन के नाम पर सिलसिलेवार कानून व नियम जारी किये और हांगकांग के अफसरों के खिलाफ प्रतिबंध लगाया। हांगकांग सरकार अमेरिका के इन कदमों की निन्दा करती है।


प्रवक्ता ने कहा कि हांगकांग सरकार ने अमेरिका के हस्तक्षेप कदमों के प्रति अनेक बार अपने रुख पर प्रकाश डाला है यानी कि हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के खिलाफ अमेरिका के दुष्प्रचार का विरोध किया जाता है। हांगकांग राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का कार्यांवयन करने के बाद हांगकांग समाज में स्थिरता बहाल होने लगी है और आम नागरिकों के बुनियादी अधिकारों और स्वतंत्रता की गारंटी भी हो गयी है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)