हांगकांग की कैथे पैसिफिक का डेटा हैक

  • Follow Newsd Hindi On  

हांगकांग, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| हांगकांग की प्रमुख एयरलाइंस कैथे पैसिफिक ने गुरुवार को घोषणा की कि उसे इस साल के शुरू में हुई डेटा चोरी की घटना का पता चला है, जिसमें उसके 90 लाख यात्रियों की निजी जानकारियां चुरा ली गई हैं।

सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया कि एयरलाइन का कहना है कि इस साल की शुरुआत में उसकी सूचना प्रणालियों को हैक कर लिया गया और व्यापक आंकड़ों की चोरी कर ली गई, जिसमें यात्रियों के नाम, जन्म तिथि, फोन नंबर्स, ईमेल एड्रेसेज और पासपोर्ट नंबर शामिल हैं।


कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रुपर्ट हॉग ने एक बयान में कहा, “हम यात्रियों की डेटा की सुरक्षा को लेकर माफी मांगते हैं।”

उन्होंने कहा कि कैथे पैसिफिक प्रभावित लोगों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है।

बयान में कहा गया कि अभी तक किसी की “निजी जानकारी के दुरुपयोग” का कोई साक्ष्य नहीं मिला है, “न ही किसी के पासवर्ड का दुरुपयोग किया गया है।”


कैथे ने कहा कि उसके नेटवर्क में पहली ‘संदिग्ध गतिविधि’ मार्च में पाई गई है और कंपनी ने साइबर सुरक्षा फर्म के साथ मिलकर इस पर तुरंत कार्रवाई की मामले की जांच कर रही है।

बयान में पुष्टि की गई कि मई में निजी आंकड़ों की चोरी कर ली गई और उसके बाद से आंकड़ों का विश्लेषण किया जा रहा है कि किन-किन यात्रियों के आंकड़ों की चोरी की गई है।

कंपनी ने इस संबंध में हांगकांग पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है तथा प्रभावित यात्रियों के लिए समर्पित वेबसाइट इंफोसिक्युरिटी डॉट कैथेपेसिफिक डॉट कॉम लांच किया है।

एयरलाइन ने कहा कि करीब 8,60,000 यात्रियों के पासपोर्ट नंबरों और 2,45,000 हांगकांग आइडेंटिटी कार्ड नंबरों की चोरी कर ली गई है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)