हांगकांग में अनधिकृत प्रदर्शन के दौरान कई गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

 हांगकांग, 29 सितंबर (आईएएनएस)| हांगकांग में अनधिकृत विरोध प्रदर्शन के दौरान रविवार को अराजकता पैदा हो गई। दंगा पुलिस ने इस दौरान कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया, और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले और पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया।

  समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इससे पहले सरकार विरोधी प्रदर्शन के लगातार 17वें हफ्ते शनिवार शाम पुलिस ने सरकारी मुख्यालय के पास वैध रैली निकाल रहे लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने के इरादे से वाटर कैनन और आंसू गैस के दस्ते तैयार किए। इसके 14 घंटे बाद यह झड़प आज (रविवार) देखने को मिली।


‘ग्लोबली रैली अगेंस्ट टायरेनी’ (उत्पीड़िन के खिलाफ वैश्विक रैली) नाम से रविवार को हुए इस मार्च का आयोजन स्टैंड विद हांगकांग ग्रुप ने किया था। ग्रुप ने हांगकांग के नागरिकों से कहा कि अधिनायकवादी शासन के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शनों के लिए उतरें और ‘आजादी, न्याय और लोकतंत्र’ के लिए लड़ें।

ग्रुप के अनुसार, दुनिया के 62 शहरों के लोग एक समय पर एक साथ इकट्ठा हुए। इनमें टोक्यो, ताइपे, कीव, न्यूयॉर्क, पेरिस, बार्सिलोना और कोपेनहेगन शामिल रहे।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)