हांगकांग ओपन में श्रीकांत को पहले दौर में मिली बाई

  • Follow Newsd Hindi On  

हांगकांग, 12 नवंबर (आईएएनएस)| पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 भारत के खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को हांगकांग ओपन के पहले दौर में बाई मिली है क्योंकि पहले मुकाबले में उनके सामने उतरने वाले मौजूदा वर्ल्ड नंबर-1 जापान के केंटो मोमोटा ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। दूसरे दौर में श्रीकांत का सामना हमवतन सौरभ वर्मा और फ्रांस के ब्राइस लेवरेडेज के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

मोमोटा ने पिछले सप्ताह चीन ओपन का खिताब जीता था। यह उनका इस साल का 10वां खिताब था।


मोमोटा के बाहर होने से श्रीकांत के टूर्नामेंट में आगे जाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं क्योंकि जापानी खिलाड़ी के सामने श्रीकांत का रिकार्ड अच्छा नहीं है। 25 साल के मोमोटा ने श्रीकांत के खिलाफ खेले गए 15 मैचों में से 12 में जीत हासिल की है।

श्रीकांत की कोशिश अब फॉर्म में वापसी करने की होगी। वह हाल ही में विश्व रैंकिंग में शीर्ष-10 से बाहर हो कर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)