हांगकांग : प्रदर्शनों की वजह से होम फूड डिलिवरी में बढ़ोतरी

  • Follow Newsd Hindi On  

 हांगकांग, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| हांगकांग में घरों को की जाने वाली फूड डिलिवरी में खासी बढ़ोतरी देखी गई है। लोगों ने प्रदर्शनों व नागरिक अशांति की वजह से घरों पर रहने को तरजीह दी है।

  इन प्रदर्शनों ने लोगों को सप्ताहांत में बाहर खाना खाने जाने से हतोत्साहित किया है। साउथ चाइना मार्निग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, रेस्तरां, क्रेडिट कार्ड प्रदाताओं व फूड डिलिवरी कंपनियों ने कहा कि उन्होंने लोगों के ऑर्डर में तेजी से बढ़ोतरी देखी है। ऐसा लगातार 16 सप्ताहांत पर प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच झड़पों की वजह से सड़कों के ब्लॉक होने व मेट्रो स्टेशनों के बंद होने व शॉपिंग सेंटर के जल्द बंद होने की वजह से हुआ है। सरकार विरोधी प्रदर्शन जून से प्रत्यर्पण विधेयक को लेकर शुरू हुए। इस प्रत्यर्पण विधेयक को अब रद्द कर दिया गया है।


लेकिन, आंदोलन अब दूसरे मुद्दों को लेकर शुरू हो गए हैं। इसमें आय असमानता और शहर में किफायती घर की कमी के मुद्दे शामिल हैं।

फूड डिलिवरी एप डेलिवेरू व फूडपांडा ने कहा कि उनका हांगकांग में उनके काम का विस्तार हो रहा है और इस साल जून व सितंबर के बीच उनके ऑर्डर में बढ़ोतरी हुई है। सप्ताहांत की रातों में उनके ऑर्डर ज्यादा हो जाते हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)