हांगकांग पुलिस की समर्थन अभिनेत्री की फिल्म के बहिष्कार की अपील

  • Follow Newsd Hindi On  

हांगकांग, 17 अगस्त (आईएएनएस)| सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर अत्यधिक बलप्रयोग करने वाली पुलिस का समर्थन करने वाली अभिनेत्री की फिल्म ‘मुलन’ का लोगों ने बहिष्कार करने की अपील की। बीबीसी ने शनिवार को खबर दी कि गुरुवार को चीनी अभिनेत्री लीयू यीफी, जो अमेरिका की नागरिक हैं, और वहीं पली-बढ़ी हैं, उन्होंने चीनी मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर पुलिस के समर्थन में एक कमेंट को रिपोस्ट किया था।

लियू ने सरकार द्वारा संचालित बीजिंग के अखबार पीपुल्स डेली से एक वीबो पोस्ट साझा की है जिसमें लिखा गया है (चीनी में): “मैं भी हांगकांग पुलिस का समर्थक हूं। आप मुझे अभी हरा सकते हैं।”


पोस्ट में आगे अंग्रेजी में लिखा गया है, “हांगकांग पुलिस के लिए कितना शर्मनाक।”

अभिनेत्री को हालांकि सोशल मीडिया पर व्यापक समर्थन मिला।

लेकिन ट्विटर, जिसे चीन में प्रतिबंधित किया गया है, उस पर ‘हैशटैग बायकॉट मुलन’ शुक्रवार से लोगों का ध्यान खींचने लगी है।


ट्विटर यूजर्स ने अभिनेत्री पर पुलिस की बर्बरता का समर्थन करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने उन स्वतंत्रताओं की ओर भी इशारा किया जो उन्हें एक अमेरिकी नागरिक के रूप में प्राप्त हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)