हार के बाद भी टीम के प्रदर्शन से खुश हैं कोहली

  • Follow Newsd Hindi On  

ऑकलैंड, 8 फरवरी (आईएएनएस)| बेशक भारत को शनिवार को दूसरे वनडे में हार मिल गई हो और इसी के साथ वह तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवा बैठा हो, लेकिन टीम के कप्तान विराट कोहली टीम के प्रदर्शन से खुश हैं, खासकर टीम ने जिस तरह लड़कर मैच का अंत किया और फिर नवदीप सैनी की बल्लेबाजी प्रतिभा ने भी कोहली को खुश कर दिया। सैनी ने अंत में 45 रनों की पारी खेली और रवींद्र जडेजा के साथ आठवें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी ने भारत की जीत की उम्मीदों को एक बार के लिए जिंदा कर ही दिया था।

मैच के बाद कोहली ने कहा, “हमने दो अच्छे मैच खेले। यह प्रशंसकों के लिए अच्छा रहा। हमने जिस तरह से मैच खत्म किए उससे मैं काफी प्रभावित हूं। सैनी और जडेजा ने शानदार जुझारूपन दिखाया। जडेजा और सैनी को किसी तरह का संदेश नहीं गया था। हम नहीं जानते थे कि सैनी बल्ले से भी अच्छा कर सकते हैं। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी खुद से स्थितियों को पहचानें और लड़ें।”


कोहली ने कहा कि चूंकि यह साल टी-20 विश्व कप का है इसलिए वनडे पर ज्यादा ध्यान नहीं है। साथ ही कप्तान ने संकेत दिए हैं कि तीसरे और आखिरी वनडे में टीम में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं।

कोहली ने कहा, “इस कैलेंडर ईयर में वनडे टी-20 या टेस्ट की तरह प्राथमिकता नहीं है। एत मैच में हम अपने प्रयोग कर सकते हैं। हम निश्चित तौर पर बदलावों के बारे में सोचेंगे। हमारे पास खोने को कुछ नहीं है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)