हार्दिक फिटेनस टेस्ट में फेल, इंडिया-ए टीम से बाहर

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या शनिवार को मुम्बई में फिटेनस टेस्ट में फेल होने के बाद इंडिया-ए की टीम से बाहर कर दिए गए हैं। हार्दिक की जगह अब ऑलराउंडर विजय शंकर को इंडिया-ए की टीम में शामिल किया गया है। इंडिया-ए की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर दो 50 ओवरों का अभ्यास मैच, तीन प्रथम श्रेणी मैच और दो चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेलेगी।

इंडिया-ए टीम के लिए यो-यो टेस्ट नहीं होती है। लेकिन हार्दिक अभी रिहैबिलिटेशन से वापसी कर रहे हैं और वह अनिवार्य फिटनेस टेस्ट भी पास नहीं कर सके। रिहैबिलिटेशन से वापसी करने वाले खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी होता है।


सूत्रों ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “हां, दुर्भाग्यवश हार्दिक फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं और वे टीम से हट गए हैं। उनके स्थान पर विजय शंकर न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे।”

हार्दिक अपनी सफल सफल सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं। आईएएनएस को दिए एक विशेष साक्षात्कार में कहा था कि न्यूजीलैंड के साथ सीरीज के बीच में उनका भारतीय टीम के साथ जुड़ने का र्कायक्रम है।

आगामी न्यूजीलैंड दौरे के लिए रविवार को भारतीय टीम की चयन होनी है। भारतीय टीम 24 जनवरी से न्यूजीलैंड दौरे में पर पांच टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)