हार्वे वाइंस्टीन के चोटिल होने की तस्वीर फर्जी नहीं है!

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयॉर्क 15 दिसम्बर (आईएएनएस)| पूर्व फिल्म निर्माता हार्वे वाइंस्टीन ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह किसी अस्पताल में चोटिल अवस्था में नजर आ रहे हैं। उनकी इस तस्वीर पर अब लोगों का कहना है कि यह अफवाहों से बच निकलने का उनका एक प्रयास है और शायद इसलिए सुनवाई से पहले वह अपनी झूठी बीमारी का बहाना दे रहे हैं।

कुछ ने तो यह तक कह दिया कि इस तस्वीर के सहारे वाइंस्टीन सहानुभूति बटोरना चाहते हैं। बता दें कि हार्वे पर दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न के पांच आरोप हैं।


मिरर डॉट को डॉट यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वाइंस्टीन (67) पिछले हफ्ते अदालत में एक वॉकिंग फ्रेम के सहारे पहुंचे थे, हालांकि उनकी इस तस्वीर की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई थी।

वेनस्टेन के प्रवक्ता ने कहा कि न्यूयॉर्क में गुरुवार को तीन घंटों तक उनके पीठ का ऑपरेशन हुआ।

प्रवक्ता ने आगे यह भी कहा कि इस साल गर्मियों में हुई कार दुर्घटना में चोटिल होने के बाद उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में थोड़ा वक्त लगेगा।


उनके प्रवक्ता ने कहा, “यह कहना कि वह अपनी बीमारी का झूठा बहाना बना रहे हैं बेहूदा है।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)