हाथरस कांड : पीड़ित परिवार से मिले शलभ माथुर

  • Follow Newsd Hindi On  

हाथरस, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड में एसआईटी ने जांच में तेजी ला दी है। शासन से भेजे गए हाथरस के नोडल अधिकारी डीआईजी शलभ माथुर ने शुक्रवार को पीड़ित परिवार से भेंट करने के साथ हालचाल लिया है।

युवती के साथ कथित दुष्कर्म तथा मारपीट के बाद मौत की जांच कर रही एसआईटी ने बुलगड़ी गांव के 40-45 लोगों से इस केस के बारे में पूछताछ की है। शलभ माथुर ने कहा कि यहां आकर उन्होंने इंतजाम का जायजा लिया है।


शुक्रवार को एसआईटी की टीम ने शाम तक 40-45 लोगों के बयान दर्ज किए थे। इसके लिए एसआईटी ने गुरुवार को ही गांव के करीब 40-45 लोगों से इस केस के बारे में पूछताछ के लिए नोटिस सौंपा गया था। एसआईटी ने घटना के बारे में पूछताछ करने के साथ ही मृत युवती की जहां पर अंत्येष्ठि की गई थी, उस स्थान को भी देखा। जांच के लिए एसआईटी का दस दिन का समय बढ़ने के बाद एसआईटी जानकारियां जुटाने में लगी हुई है। इससे पहले भी एसआईटी निलंबित एसपी व सीओ से भी पूछताछ कर चुकी है। इसके साथ यहां पर माहौल भड़काने वाली पोस्ट डालने वालों की तलाश की जा रही है।

उधर सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर शुक्रवार को गांव बुलगड़ी पहुंचीं। मृतका के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों से बंद कमरे में लंबी वार्ता की।

“पीड़िता परिवार ने कभी आर्थिक मदद नहीं मांगी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मदद देने की बजाय खुद यहां आते और घटना की हकीकत पता करते। इतने गरीब परिवार के लोग बेटी की मौत पर झूठे बयान नहीं दे सकते। सरकार ने सब कुछ दबाने की कोशिश की है।”


पीड़ित परिवार से मिलने के लिए मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता मेघा पाटकर, संदीप पाण्डेय व विल्सन भी थे। इन सभी ने पीड़ित परिवार से घटना की पूरी जानकारी की और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

गौरतलब हो कि बुलगड़ी में सुरक्षा बढ़ाते हुए स्वजनों को सुरक्षा कर्मी देने के साथ घर और आसपास फोर्स बढ़ाते हुए छत पर एक पुलिस कर्मी तैनात कर दिया गया है। रजिस्टर में हर आने व जाने वाले का नाम-पता लिखा जा रहा है। घर में आने-जाने वाले को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ता है। प्रदेश सरकार की ओर से अब पीड़िता के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है। पर्सनल सुरक्षा गार्ड्स के अलावा घर और गांव में पुलिस मौजूद है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से हर किसी पर नजर रखी जा रही है।

–आईएएनएस

विकेटी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)