हाथरस प्रकरण की जांच मुख्यमंत्री ने सीबीआई से कराने की अनुशंसा की

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने हाथरस कांड के प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्वीटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी गयी। उसमें लिखा है कि मुख्यमंत्री योगी ने सम्पूर्ण हाथरस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की है।

हाथरस प्रकरण में लगातार राजनीति गरमा रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी यूपी प्रभारी प्रियंका के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। यहां करीब 50 मिनट तक बंद कमरे में पीड़ित परिवार से मुलाकात की।


इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि, “हम इस परिवार के साथ खड़े हैं। यूपी सरकार इस परिवार को सुरक्षा देने में फेल हो गई। यह सरकार की जिम्मेदारी थी।”

प्रियंका ने कहा कि, “जब तक इस परिवार को न्याय नहीं मिलता, हमें ना वो (यूपी सरकार) रोक सकते हैं और ना हम रुकेंगे।”

राज्य सरकार ने प्रकरण में लापरवाह एसपी समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर युवती के पीड़ित परिवार के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश की है, लेकिन राजनीति अब भी गर्म है। इस मुद्दे को भीम आर्मी और सपा भी जोर शोर से उठा रही थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक हितेश अवस्थी और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी भी परिजनों से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी है।


ज्ञात हो कि उप्र के हाथरस के चंदपा क्षेत्र में 14 सितंबर को एक युवती पर उस समय जानलेवा हमला हुआ था, जब वह मां के साथ खेत में चारा लेने गई थी। मां की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही चार आरोपितों के खिलाफ जानलेवा हमला और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। बाद में बयान के अधार दुष्कर्म की भी धारा जोड़ी गई। हालांकि पुलिस का दावा है कि फोरेंसिक रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस चारों आरोपितों को जेल भेज चुकी है। हमले में लड़की की गर्दन में चोट आई थी। सांस लेने में परेशानी थी। दिल्ली के एक अस्पताल में पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

–आईएएनएस

विकेटी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)