हैदराबाद : डॉक्टरों ने महिला मरीज की किडनी से निकाले 55 पत्थर

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। यहां के अवेयर ग्लोबल हॉस्पिटल्स के डॉक्टरों ने 60 साल की एक महिला की बाईं किडनी से विभिन्न आकारों के 55 पत्थर निकाले हैं। डॉक्टरों ने एडवांस्ड इंडोस्कोपी और मिनिमल इंवेसिंव सर्जरी के जरिए यह सफल ऑपरेशन किया।

यह दुर्लभ मामलों में से एक है। रोगी के किडनी में इतनी बड़ी संख्या में पथरी की वजह से सर्जिकल प्रक्रिया से पहले उसे गंभीर तकलीफ हो रही थी।


महिला ने पेशाब के दौरान तीव्र पेट दर्द, मतली और दर्द के दौरान उल्टी की शिकायत की थी, जो कि किडनी से संबंधित समस्या के लक्षण थे। रोगी इससे पहले एक स्थानीय डॉक्टर से इलाज करा रही थी, लेकिन लक्षणों के बावजूद उसकी जांच नहीं की गई।

इलाज नहीं होने पर किडनी की पथरी मूत्रवाहिनी को अवरुद्ध कर सकती है। इससे किडनी पर इनफेक्शन का गंभीर खतरा बना रहता है।

–आईएएनएस


आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)