हैदराबाद दुष्कर्म आरोपियों की मुठभेड़ का राष्ट्रीय आयोग ने लिया संज्ञान

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 6 दिसंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने शुक्रवार को कथित तौर पर मुठभेड़ की घटना का स्वत: संज्ञान लिया। आयोग ने मामले का संज्ञान मीडिया रिपोर्ट के आधार पर लिया, जिसमें हैदराबाद में एक वेटनरी डॉक्टर युवती से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने और कथित मुठभेड़ में मारे जाने की खबर है। आयोग ने एक बयान में कहा, “रिपोर्ट के अनुसार, सभी चारों आरोपियों को हैदराबाद से करीब 60 किलोमीटर दूर अपराध स्थल पर घटना के ‘रिक्रिएशन’ के लिए ले जाया गया। ऐसा जांच के हिस्से के तौर पर किया गया।”

आयोग ने कहा कि पुलिस वर्जन के अनुसार, आरोपियों में एक ने दूसरों को भागने का संकेत दिया और इस प्रक्रिया में उन्होंने पुलिस कर्मियों से हथियार छीनने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने उन पर गोलीबारी की और वे कथित तौर पर क्रॉस फायरिंग में मारे गए।


आयोग ने कहा कि इस मामले की बहुत सावधानीपूर्वक जांच की जरूरत है और अपने महानिदेशक (जांच) को इस मामले में तुंरत एक टीम फैक्ट फाइंडिंग के लिए भेजने को कहा।

एनएचआरसी ने कहा, “एक एसएसपी की अगुवाई में आयोग के जांच विभाग का एक दल के तुरंत रवाना होने और जल्द से जल्द रिपोर्ट देने की उम्मीद है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)