हैदराबाद के समीप युवक जादू-टोने के शक में मॉब लिंचिंग का शिकार

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 19 सितंबर (आईएएनएस)| हैदराबाद के समीप 24 वर्षीय एक युवक मॉब लिंचिंग का शिकार हो गया। लोगों को संदेह था कि वह जादू-टोना करता है और उसी के टोने से कथित तौर पर एक महिला की मौत हो गई थी। यह घटना बुधवार को हैदराबाद के बाहरी इलाके के अद्रासपल्ली गांव की है, लेकिन इसका खुलासा गुरुवार को हुआ। पुलिस ने पीड़ित की पहचान बोविनी अंजानेयुलु के रूप में की है।

वहीं 45 वर्षीय महिला की पहचान गारा लक्ष्मी के तौर पर हुई है, वह लंबे समय से बीमार थी और बुधवार को उसकी मौत हो गई थी। लेकिन महिला के परिजनों को शक था कि उसी गांव में रहने वाले अंजानेयुलु ने उस पर जादू टोना किया था।


महिला का अंतिम संस्कार कर रहे परिजन, महिला के पुनर्जीवित होने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान महिला के परिजनों ने वहां से गुजर रहे अंजानेयुलु को पकड़ कर बुरी तरीके से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई और उन्होंने सबूतों को मिटाने के लिए उसके शव को महिला के चिता के साथ जला दिया।

हालांकि, पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी मिली और वरिष्ठ अधिकारियों ने गांव में जाकर मामले की जांच शुरू की।

जांचकर्ताओं ने घटनास्थल से हड्डियां और अन्य अवशेष एकत्र कर उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)