हैदराबाद की फैक्ट्री में लगी आग, कई फंसे

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। हैदराबाद के इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार को एक केमिकल फ्रैक्ट्री में भीषण आग लग गई है, जिसमें कई मजदूर घायल हो गए हैं।

संगारेड्डी जिले के बोल्लारम औद्योगिक क्षेत्र के विंध्य ऑर्गेनिक्स फैक्ट्री में दोपहर के डेढ़ बजे आग लगने की सूचना मिली। फैक्ट्री परिसर से काले धुएं के गुबार को उड़ते देखा गया। डर के चलते यहां अफरा-तफरी का माहौल था।


आग में झुलसने के चलते आठ लोगों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिशें और फैक्ट्री के अंदर फंसे लोगों को भी निकालने का काम जारी है।

कुकटपल्ली, पाटनचेरु और मियापुर से दमकलकर्मी यहां पहुंचे हुए हैं।


पुलिस ने केमिकल सॉल्वेंट को आग लगने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने कहा, कारखाने के अंदर कथित तौर पर फंसे हुए लोगों को निकालने का काम जारी है।

–आईएएनएस

एएसएन/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)