हैदराबाद में दो ट्रेनों की हुई टक्कर, 10 लोग घायल

  • Follow Newsd Hindi On  
हैदराबाद में दो ट्रेनों की हुई टक्कर, 10 लोग घायल

हैदराबाद। हैदराबाद के काचिगुडा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक एमएमटीएस ट्रेन पास खड़ी अन्य ट्रेन से जा टक्कराई, जिसमें कम से कम दस यात्री घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह घटना तब हुई जब एमएमटीएस ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खड़ी हैदराबाद-कुरनूल हंड्री एक्सप्रेस से टकरा गई।

सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने बचाव अभियान शुरू किया। लोकोमोटिव पायलट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त केबिन में फंसा हुआ है। उसे निकालने के प्रयास जारी हैं।


केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, “हैदराबाद में ट्रेन हादसे की खबर मिली और सहायता और निगरानी के लिए अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए गए हैं।”

उन्होंने कहा, “दुर्घटना स्थल पर रेलवे प्रशासन घायलों के इलाज के लिए सहायता प्रदान कर रहा है और उनकी व्यवस्था कर रहा है।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)