हैदराबाद में महिला अधिकारी को जिंदा जलाया

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 4 नवंबर (आईएएनएस)| हैदराबाद के बाहरी हिस्से में एक अज्ञात व्यक्ति ने एक महिला अधकारी को सोमवार को जिंदा जला दिया।

पुलिस ने कहा कि मंडल राजस्व अधिकारी (एमआरओ) विजया रेड्डी अपने चैम्बर में थीं, उसी समय हमलावर वहां पहुंचा और उसने उनके ऊपर पेट्रोल फेंक कर आग लगा दी।


महिला अधिकारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, और एमआरओ को बचाने की कोशिश में दो कर्मचारी घायल हो गए। उनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है।

पुलिस ने कहा कि यह घटना अब्दुल्लाहपुरमेट में भोजनावकाश के दौरान घटी, जब कार्यालय में ज्यादा लोग नहीं थे।

इस घटना से सरकारी अधिकारी चकित हैं। कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और उन्होंने सुरक्षा की मांग की।


पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी है।

रचकोंडा के पुलिस आयुक्त महेश भागवत और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)