हैदराबाद: झील के पास TikTok वीडियो बनाना युवक को पड़ा भारी, डूब कर हुई मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
हैदराबाद: झील के पास Tik Tok वीडियो बनाना युवक को पड़ा भारी, डूब कर हुई मौत

हैदराबाद। टिक-टॉक की दिवानगी ने एक और युवा की जान ले ली। ताजा मामले में हैदराबाद के बाहरी इलाके में एक झील पर पॉपुलर वीडियो शेयरिंग एप पर वीडियो बनाने के चक्कर में एक युवक गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि घटना बुधवार शाम मेडचल जिले के दुलपल्ली झील में हुई।


युवा की पहचान नरसिम्हा के रूप में हुई। वह टिक-टॉक पर वीडियो बनाने के लिए अपने दोस्त प्रशांत के साथ पानी में गया और फिल्मी गानों की धुन पर डांस करने लगा।

पढ़ें: तीन साल पहले लापता हुआ था शख्स, पत्नी ने TikTok पर किन्नर के साथ इश्क लड़ाते पकड़ा

बाद में वह अकेले वीडियो के लिए पोज करने लगा, जबकि उसका साथी कुछ दूर से मोबाइल पर इसे शूट करने लगा।


नरसिम्हा गलती से फिसल गया और वहां जा पहुंचा जहां पानी गहरा था। उसे तैरना नहीं आता था, जिसकी वजह से वह डूबता चला गया। इस बीच प्रशांत मदद के लिए चिल्लाता रहा लेकिन कोई बचाने के लिए नहीं आया।

पुलिस ने गुरुवार को शव बरामद किया।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)