हैदराबाद मुठभेड़ की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए : सुप्रीम कोर्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 12 दिसंबर (आईएएनएस)| सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि हैदराबाद मुठभेड़ मामले की जांच निष्पक्ष होनी चाहिए और इसके लिए अदालत ने एक जांच आयोग गठित करने का निर्णय लिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता वाला एक आयोग मामले की जांच करेगा, जिसमें बम्बई हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और केंद्रीय जांच ब्यूरो के पूर्व निदेशक शामिल होंगे। आयोग छह महीने में अपनी रिपोर्ट शीर्ष न्यायालय में दाखिल करेगा।


इससे पहले मामले की सुनवाई के दौरान तेलंगाना सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दुष्कर्म पीड़िता को मारने के बाद आरोपियो ने उसका फोन, सिम कार्ड, पॉवर बैंक तोड़कर छिपा दिए थे और पुलिस उसे ही बरामद करने के लिए मुठभेड़ वाले दिन आरोपियों को उस स्थान पर लेकर गई थी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)