हैदराबाद विश्वविद्यालय परिसर में मृत मिला चित्तीदार हिरण

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। हैदराबाद विश्वविद्यालय के परिसर में एक नर चित्तीदार हिरण मंगलवार को मृत पाया गया। हिरण परिसर में बन रहे एसएन स्कूल की निमार्णाधीन साइट के पास उसका शव मिला। उस पर जंगली कुत्तों द्वारा हमला किया गया था।

पीएचडी स्कॉलर और वन्यजीव कार्यकर्ता रोहित बांडुगुला ने कहा कि परिसर में वनों की कटाई होने से वन्यजीवों का निवास स्थान खत्म हो गया है। ऐसे में जानवर खुले क्षेत्रों में आने के लिए मजबूर हो गए हैं और वे जंगली कुत्तों के हमलों और अवैध शिकारियों के शिकार हो रहे हैं।


रोहित ने आरोप लगाया कि वन विभाग और विश्वविद्यालय के अधिकारी इन मासूम जानवरों की रक्षा करने में विफल रहे हैं। उन्होंने कहा, हमने देखा है कि इसी कारण चित्तीदार हिरण, मोर, जंगली सूअर, जंगली खरगोश, मॉनिटर छिपकली, नेवलों आदि की मौतें हुई हैं।

साथ ही उन्होंने कुत्तों की बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने के लिए उपाय करने की मांग की। इसके लिए कुत्तों की नसबंदी करने और उनका परिसर में प्रवेश रोकने के लिए बाउंड्रीवॉल की ऊंचाई बढ़ाने की जरूरत जताई।

उन्होंने शिक्षक, छात्रों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को शामिल करते हुए एक जैव विविधता समिति का गठन करने का आह्वान भी किया। इससे पहले मई में आग लगने की दो घटनाओं में कई जंगली जानवरों की मौत हो गई थी।


बता दें कि 2500-3000 एकड़ में फैला विश्वविद्यालय परिसर कई दुर्लभ प्रजातियों के पक्षियों और जंगली जानवरों जैसे चित्तीदार हिरण, जंगली बोर्ड, मॉनिटर छिपकली और एशियाई पाम सिवेट का घर है।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)