Weather Forecast: दिल्‍ली-NCR में गिरे ओले, सर्द हवाओं में आई तेजी, कई शहरों में आज फिर बारिश का पूर्वानुमान 

  • Follow Newsd Hindi On  
UP Bihar Jharkhand weather alert rain prediction and monsoon to arrive this week
Weather Forecast: दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के कई हिस्सों में बुधवार सुबह बारिश (Rain) के साथ ओले (hail) भी गिरे। दरअसल दिल्ली समेत यूपी, हरियाणा, पंजाब और उत्‍तराखंड समेत कई राज्‍यों में पिछले कुछ दिनों से बारिश (Rain) हो रही है। इसके कारण सर्द हवाओं (Chill winds)  में तेजी आई है और  सर्दी बढ़ गई है।  दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश, जम्‍मू कश्‍मीर और उत्‍तराखंड के कई हिस्‍सों में तो बर्फबारी जारी है।  इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को दिल्‍ली-एनसीआर समेत कुछ राज्‍यों के कई शहरों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।  

IMD की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि बुधवार को दिल्ली, गोहाना, गन्नौर, कर्नल, पानीपत, फ़रीदाबाद, बल्लभगढ़ (हरियाणा), दादरी, गुलेठी, पिलखुआ, हापुड़, शामली, संभल, अमरोहा, मुरादाबाद (यू.पी.) मीम, गोहाना, गन्नौर, करनाल, पानीपत, पलवल, चरखादरी, फ़रीदाबाद, बल्लभगढ़, रोहतक (हरियाणा), ग्रेटर नोएडा, नोएडा, दादरी, सिकंद्राबाद, गुलोठी, पिलखुआ, हापुड़, मुज़फ़्फरनगर, बिजनौर समेत यूपी और हरियाणा के कुछ शहरों में बारिश होने का अनुमान है।

वहीं उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में मंगलवार को बर्फबारी हुई और मैदानी इलाकों में बारिश हुई, जबकि बर्फ जमने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड बंद होने के कारण कश्मीर लगातार दूसरे दिन भी देश के बाकी हिस्सों से कटा रहा।  आईएमडी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी कुछ जगहों पर बारिश हुई और न्यूनतम सामान्य से छह डिग्री अधिक 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था जो 15 साल में सबसे कम था।  घना कोहरा छाए रहने के कारण दृश्यता ‘शून्य’ मीटर हो गयी थी।  शहर में रविवार को बादल गरजने के साथ भारी बारिश हुई।  सफदरजंग वेधशाला ने शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे और रविवार दिन में ढाई बजे के बीच 39.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की।


उत्तराखंड में मंगलवार को गढ़वाल और कुमांउ की उंची पहाड़ियों में ताजा बर्फबारी तथा निचले इलाकों में रूक-रूक कर लगातार हो रही बारिश से पूरे प्रदेश में भीषण ठंड और ठिठुरन बढ़ गई. गढ़वाल और कुमांउ के उंचाई वाले इलाकों जैसे केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, मुनस्यारी आदि इलाकों में बर्फबारी होती रही जिससे वहां बर्फ की मोटी चादर बिछ गयी. देहरादून जैसे मैदानी इलाकों में भी रूक-रूक कर लगातार बारिश जारी है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)