लंदन, 24 नवंबर (आईएएनएस)| हैरी पॉटर के अभिनेता डैनियल रैडक्लिफ का कहना है कि वह ‘हैरी पॉटर एंड द कस्र्ड चाइल्ड’ थियेटर में कभी नहीं देखेंगे। वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, ‘लेट नाइट विद सेथ मेयर्स’ शो पर डेनियल ने स्वीकार किया कि वह सिनेमाघरों में अपनी फिल्मों और नाटकों को देखने में सहज नहीं हैं क्योंकि वह खुद को देखे जाने को लेकर असहज महसूस करेंगे।
उन्होंने कहा, “मैं शायद नहीं जाऊंगा, मेरी ऐसा करने की कोई योजना नहीं है।
उन्होंने कहा, “मुझे लगेगा कि मैं अपनी ही प्रतिक्रिया जानने के लिए नाटक देख रहा हूं और शायद लोग इसकी परवाह नहीं करेंगे, लेकिन हैरी पॉटर फैंस से घिरा होने पर मुझे थोड़ा अजीब महसूस होगा।”
डेनियल ने ग्यारह वर्ष की उम्र में पॉटर की भूमिका निभाई और दस साल तक यह किरदार निभाते रहे।