हैरिसन फोर्ड ने ट्रंप की सरकार के नीतियों के खिलाफ बात की

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 8 फरवरी (आईएएनएस)| ‘स्टार वॉर्स’ और ‘इंडियाना जोन्स’ फ्रैंचाइजी से चर्चा में आए हॉलीवुड स्टार हैरिसन फोर्ड अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली सरकार की उनकी नीतियों के लिए आलोचना की। एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, मेक्सिको सिटी में अपनी हालिया फिल्म ‘कॉल ऑफ द वाइल्ड’ का प्रचार करते हुए अभिनेता ने आव्रजन और जलवायु परिवर्तन से संबंधित मुद्दों पर अमेरिका के नेतृत्व की स्थिति पर अपनी असहमति जताई।

बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए 77 वर्षीय इस कलाकार ने कहा, “हम अमेरिका में कुछ बेहद ही गहन मुद्दों का सामना कर रहे हैं और उन्हें सुलझाने का हम भरसक प्रयास भी कर रहे हैं। हमें लोगों को अपने देश में आमंत्रित करने की जरूरत है, न कि उन्हें बाहर निकालने की। अमेरिका का यही इतिहास रहा है, यह आव्रजन पर निर्भर है।”


उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अमेरिका को इसकी नीतियों में पूरी तरह से बदलाव लाने की जरूरत है।

ट्रंप के नेतृत्व वाली सरकार पर तंज कसते हुए फोर्ड ने कहा, “सबसे पहली बात तो नैतिक नेतृत्व में कमी के चलते संसार में हमारी स्थिति कमजोर है। हमने दुनिया में कुछ हद तक अपनी विश्वसनीयता खो दी है और इसे वापस हासिल करने के लिए हम तत्पर हैं।”

जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “वैचारिक दृष्टिकोण से लोगों द्वारा विज्ञान का उपहास किया जा रहा है। राजनीतिक दृष्टिकोण को अहमियत देते हुए वे विज्ञान के ज्ञान व उसके अनुशासन को नकार रहे हैं और इसे रोकने की जरूरत है। मेरा मानना है कि कुदरत पर खतरा मानवता पर एकमात्र व सबसे बड़ा खतरा है।”
 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)