हंसल मेहता-राजकुमार राव की फिल्म ओमेर्ता अब OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, जानें सभी डिटेल

  • Follow Newsd Hindi On  
हंसल मेहता-राजकुमार राव की फिल्म ओमेर्ता अब OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, जानें सभी डिटेल

साल 2018 में निर्देशक हंसल मेहता (Hansal Mehta) की एक चर्चित क्राइम ड्रामा फिल्म आई थी – ओमेर्ता (Omerta)। राजकुमार राव (Rajkummar Rao) अभिनीत यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास जलवा नहीं दिखा सकी, मगर इसे क्रिटिक्स की खूब तारीफ मिली। छोटे शहरों में तो ये फिल्म सिनेमाघरों तक पहुंच भी नहीं पाई। सिनेमा के मुरीदों को इसका ख़ासा मलाल रहा और वो लगातार इसे डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म यानि OTT पर रिलीज करने की मांग कर रहे थे। उनकी हसरत पूरी होने जा रही है। जी हां, ओमेर्ता ZEE5 पर रिलीज होने जा रही है।

30 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म

हाल ही में, ओमेर्ता के ZEE 5 पर रिलीज होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। निर्देशक हंसल मेहता ने एक ट्वीट को रीट्वीट कर इन अफवाहों को और भी हवा दे दी। लेकिन इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। लेकिन ZEE5 के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट राहुल मारोली ने यूट्यूब पर एक लाइव सेशन के दौरान बताया कि ओमेर्ता 30 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। ऐसे में फिल्म के डिजिटल रिलीज के लिए उत्सुक दर्शकों का इंतजार ख़त्म होने जा रहा है।


बता दें कि ‘ओमेर्ता’ मूलतः इतालवी भाषा का शब्द है और ये वहां के माफिया सरगानाओं के बीच हर हाल में चुप रहने की मानसिकता को जताता है। लेकिन, ओमेर्ता की कहानी एक पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख पर आधारित है। अभिनेता राजकुमार राव ने आतंकी उमर सईद शेख का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी साल 1994 में भारत में पश्चिमी देशों के पर्यटकों के अपहरण के मामले और अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या के इर्द-गिर्द बुनी हुई है।

ओमेर्ता के अपने दिनों को राजकुमार राव ने किया था याद

गौरतलब है कि अभिनेता राजकुमार राव ने पिछले दिनों ही सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर साझा कर ओमेर्ता के अपने दिनों को याद किया। राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा कीं, जिसमें वह घनी दाढ़ी व मूंछ के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- हैशटैगथ्रोबैक हैशटैगओमेर्ता।


राजकुमार के करियर की बात करें तो वह आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म ‘मेड इन चाइना’ में दिखाई दिए थे। आने वाले समय में वह लूडो, रूहअफ्जा और छलांग में नजर आएंगे। इसके साथ ही वह मैन बुकर प्राइज विजेता उपन्यास द व्हाइट टाइगर के फिल्मी रुपांतरण में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस के साथ काम करते दिखाई देंगे।

वहीं हंसल मेहता के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आखिरी फिल्म 2018 में आई ‘ओमेर्ता’ ही थी। अब उनकी फिल्म ‘छलांग’ आने वाली है। इस फिल्म में राजकुमार राव और नुसरत भरूचा लीड रोल में हैं। पहले यह फिल्म 13 मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसकी रिलीज टाल दी गई थी। राजकुमार और हंसल मेहता इससे पहले ‘शाहिद’, ‘सिटी लाइट्स’ और ‘अलीगढ़’ जैसी फिल्में साथ कर चुके हैं।


सुशांत की ‘दिल बेचारा’ समेत 7 बड़ी फिल्में Disney Plus Hot Star पर रिलीज को तैयार

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)