Web Series On Gangster Vikas Dubey: गैंगस्टर विकास दुबे पर बनाई जाएगी वेब सीरीज, हंसल मेहता करेंगे डायरेक्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
Hansal Mehta to direct web series on gangster Vikas Dubey

Web Series On Gangster Vikas Dubey: फिल्म निर्माता हंसल मेहता (Hansal Mehta) गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) पर आधारित एक वेब सीरीज को डायरेक्ट करने जा रहे हैं। विकास दुबे पिछले महीने उस वक्त चर्चा में आया था जब उसने डीएसपी देवेंद्र मिश्रा सहित आठ पुलिसकर्मियों पर कानपुर के चौबेपुर इलाके के बिकरू गाँव में घात लगाकर हमला किया था।

इस वारदात को अंजाम देने के बाद विकास फरार हो गया और उस पर पांच लाख रुपये का इनाम रखा गया। दुबे को 9 जुलाई को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया था। अगले दिन कानपुर लाते वक्त गाड़ी पलटने पर विकास ने भागने की कोशिश की और मुठभेड़ में वो भी मारा गया।


दरअसल गैंगस्टर विकास दुबे का एनकाउंटर किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं था । बॉलीवुड निर्माता शैलेश आर सिंह, जिसने तनु वेड्स मनु, शाहिद, अलीगढ़, ओमार्ता, जजमेंटल है क्या जैसी बेहतरीन फ़िल्में बनाई है। शैलेश ने विकास दुबे की गैंगस्टर लाइफ़ बनाने का फ़ैसला किया और इसके लिए उन्होंने व Polaroid Media ने विकास दुबे की कहानी के अधिकार भी प्राप्त कर लिए ।

अब सुनने में आ रहा है कि शैलेश सिंह की इस फ़िल्म की कहानी को फ़िल्म ने अनुरूप नेशनल अवॉर्ड विनर हंसल मेहता तैयार करेंगे। इस बारें में बात करते हुए शैलेश सिंह ने कहा कि, “मैंने विकास दुबे की पूरी कहानी को काफी बारिकी से देखा है। मैंने देखा कि कैसे विकास दुबे ने पहले 8 पुलिसवालों की हत्या की और फ़िर कैसे वह पुलिस की गिरफ़्त से बचता रहा और अंत में कैसे उसका एनकाउंटर हो गया।

विकास दुबे की जिंदगी पर बेस्ड फ़िल्म को डायरेक्ट करने के बारें में हंसल मेहता ने कहा कि, “यह एक महत्वपूर्ण कहानी है, जो हमारे समय और हमारे सिस्टम का प्रतिबिंब है जहां राजनीति, अपराध और कानून निर्माता इसे काफ़ी सजग रहते हुए जिम्मेदारी से बनाया जाएगा । इसके साथ मुझे एक उभरता हुआ राजनीतिक ड्रामा दिखाई दे रहा है । इस कहानी को बताया वाकई दिलचस्प होगा ।”


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)